मोसंबी के जूस के हेल्थ से जुड़े फायदे, वजन कम करने से लेकर स्किन को बनाए ग्लोइंग

मोसंबी का जूस स्वाद में तो अच्छा होता ही है सेहत के लिए भी इसके कई फायदे हैं। आइए जानें इसके फायदों के बारे में। 

mosambi juice benefits main

मौसंबी का जूस भला किसे पसंद नहीं होता है। गर्मी के मौसम में या फिर ठंड में भी शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए मोसम्बी के जूस का सेवन किया जाता है। मोसंबी जूस स्वाद में तो अच्छा होता ही है ,सेहत के लिए भी लाभकारी है। आइए जानें इसके सेहत से जुड़े कुछ फायदों के बारे में -

मोसंबी जूस के फायदे

mosambi juice benefits health

मोसंबी विटामिन सी का अच्छा स्रोत है इसमें विटामिन सी के साथ एस्कॉर्बिक एसिड मौजूद होता है ,जो शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है और हमारे समग्र स्वास्थ्य को ठीक रखने में में एक अभिन्न भूमिका निभाता है। यह एक पानी में घुलनशील विटामिन है, जिसे हम अपने शरीर में स्टोर नहीं कर सकते हैं और इसलिए हमें हर दिन अपने आहार में इसकी आवश्यकता होती है और मोसंबी का जूस आपके विटामिन सी की दैनिक खुराक पाने का एक शानदार तरीका है।

शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है

मोसम्बी का जूस टॉक्सिंस को बाहर निकालने और तनाव और प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों को बेअसर करके एक सही डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के रूप में कार्य करता है।

इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो जरूर पिएं ये 7 जूस

इम्यूनिटी स्ट्रांग करे

मोसंबी या स्वीट लाइम एंटीऑक्सिडेंट्स का एक पावरहाउस है जो शरीर की सूजन को कम करता है, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाता है।

कोल्ड का इलाज करता है

juice mosambi benefits

मोसम्बी के रस में विटामिन सी होता है, जो लक्षणों की आवृत्ति और गंभीरता को कम करके शरीर को सामान्य सर्दी से बचाता है। मोसंबी का जूस सर्दी और जुखाम के लक्षणों को कम करता है और कोल्ड के लिए प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है।

वजन कम करे

मोसंबी में मौजूद विटामिन सी न केवल सर्दी और खांसी से बचाता है, बल्कि शरीर की वसा जलने की क्षमता को भी बढ़ाता है। यह कैलोरी में कम होता है। एक कप (200 मि.ली.) मौसम्बी के रस में सिर्फ 31 कैलोरी होती हैं, जो कि अन्य ड्रिंक्स की तुलना में कम है। यह जूस तुरंत आपकी प्यास बुझाने के काम आता है जो वजन नियंत्रण में भी सहायक है।

पाचन में सुधार करे

मोसंबी जूस में एक महत्वपूर्ण घटक फाइबर मौजूद होता है। यह सामान्य पाचन को नियंत्रित करता है,आंतों को स्वस्थ रखता है और कब्ज से बचाता है। कब्ज की समस्या कम होने की वजह से पेट की अन्य बीमारियां भी नहीं होती हैं और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ होता है।

आंखों के लिए अच्छा है

अपने एंटीऑक्सिडेंट और जीवाणुरोधी गुणों के कारण, मोसंबी का रस आपकी आंखों को संक्रमण से और मोतियाबिंद के विकास से बचाने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन आंखों की रोशनी को बढ़ाता है।

त्वचा को स्वस्थ बनाए

mosambi juice skin

मोसम्बी के जूस में विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में होते हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से त्वचा के सभी विकार दूर होते हैं और त्वचा की खूबसूरती बढ़ जाती है। यह एक एंटी-एजिंग एजेंट की तरह काम करता है जो त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। यह स्वस्थ कोलेजन के विकास को बढ़ावा देता है, त्वचा को दृढ़ता प्रदान करता है और स्किन के रैशेस को कम करता है।

इसे जरूर पढ़ें: वजन कम करने के साथ स्किन को बनाए ग्लोइंग, नीम और एलो वेरा जूस

पिम्पल से छुटकारा दिलाए

मोसम्बी का रस शरीर को डिटॉक्स करता है और शरीर को डिटॉक्स करने वाली कोई भी चीज़ हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छी है। यह पिंपल और समस्याग्रस्त त्वचा को ठीक करने में मदद करता है। चेहरे और शरीर से पिम्पल की समस्या को कम करता है और बेदाग़ त्वचा प्रदान करता है।

बालों को मजबूत बनाए

juice for hair

मोसम्बी का रस बालों को मजबूती प्रदान करता है और बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है। इसके अलावा ये जूस शरीर और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होती है।

इस तरह मोसंबी का जूस स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा है ही , त्वचा और बालों की खूबसूरती भी बढ़ाता है। इसलिए इसका नियमित इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: free pik, Pinterest, youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP