नीम और एलो वेरा के अलग -अलग रूप से तो अनगिनत फायदे हैं ही जैसे एलो वेरा का जेल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाता है और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का भी निवारण करता है, नीम के भी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए कई फायदे हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं नीम और एलो वेरा के जूस को मिलाकर बनने वाले ऐसे जूस के बारे में जिसे पीने से आपकी त्वचा में अद्भुत निखार तो आएगा ही, साथ ही वजन भी नियंत्रित रहेगा। यही नहीं ये आपके इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद करेगा। आइए जानें इस जूस को बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
नीम के स्वास्थ्य लाभ
नीम त्वचा, बाल और डाइट से संबंधित सभी परेशानियों को दूर करने का सर्वश्रेष्ठ उपचार है। नीम की कड़वी पत्तियों को मधुमेह या डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है। चूंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं इसलिए ये त्वचा को निखारने के अलावा हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी दुरुस्त करता है। नीम कई बीमरियों जैसे कफ, कोल्ड और फ्लूके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करता है।
एलोवेरा के स्वास्थ्य लाभ
एलोवेरा भी एक तरह का सुपरफूड है। एलो वेरा या घृतकुमारी में पाए जाने वाले कड़वे, ट्रांसपेरेंट जेल में बहुत अच्छी हीलिंग प्रकृति होती है। इसमें एक प्रकार का प्रोटीन होता है, जिसमें शरीर में पाए जाने वाले 20 में से 18 अमीनो एसिड होते हैं और विटामिन ए, बी, सी और ई भी मौजूद होता है । विटामिन ए, सी, ई के साथ ही बीटा-कैरोटीन, जो सभी मिलकर एलोवेरा को त्वचा और प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के लिए बहुत पौष्टिक बनाते हैं। एंटीऑक्सिडेंट की विस्तृत श्रृंखला भी मुक्त-कट्टरपंथी गतिविधि के कारण कोशिका क्षति से लड़ने में मदद करती है और आपकी प्रतिरक्षा को मजबूत करती है।
नीम और एलो वेरा जूस की रेसिपी
सामग्री
- नीम का पेस्ट-1 चम्मच
- एलोवेरा जेल-1 चम्मच
- पानी-1 कप
- शहद-स्वाद के लिए
इसे जरूर पढ़ें: ग्रीन टी या ब्लैक टी कौन सी चाय है हेल्थ के लिए ज्यादा बेहतर, आइए जानें
बनाने का तरीका
एक ब्लेंडर में सारी सामग्री डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें व् इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिला लें। इस जूस को गिलास में निकाल लें। आप इसका इस्तेमाल छान कर करें या फिर बिना छाने हुए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें स्वादानुसार शहद मिला लें जिससे इसका कड़वापन कम हो जाए। इस जूस को आप नियमित रूप से पी सकती हैं ये त्वचा में जादुई निखार तो लाएगा ही। साथ ही आपका वजन भी कम करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: वजन कम करना चाहती हैं तो सोने से पहले जरूर पिएं ये ड्रिंक्स
वैसे तो ये जूस पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन यदि आपको इसके सेवन से किसी तरह को कोई समस्या हो तो इसका सेवन बंद कर दें और आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेकर ही इसका सेवन पुनः करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों