गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए बाजार में बहुत सारे समर ड्रिंक्स उपलब्ध हैं। यह समर ड्रिंक्स टेस्ट में तो बहुत ही अच्छे होते हैं, मगर सेहत पर इनका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ा है। खासतौर पर जिन लोगों को डायबिटीज की शिकायत है, वे अगर बाजार में मिलने वाले रेडीमेड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं तो उनका ब्डल शुगर लेवल बढ़ सकता है क्योंकि इन ड्रिंक्स में बहुत अधिक मात्रा में रिफाइन शुगर का इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज है, वो लोग घर पर ही बहुत टेस्टी समर ड्रिंक्स बना कर गर्मी को दूर भगा सकते हैं। चलिए आज मैं आपको बताती हूं कि आप घर पर कौन-कौन सी समर ड्रिंक्स तैयार कर सकते हैं, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखती हैं और आपकेे टेस्ट बड का ख्याल भी रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाती हैं ये 5 मौसमी चीजें
फलों के रस की तरह सब्जियों का रस ज्यादा टेस्टी तो नहीं होता है,मगर यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। खासतौर पर जिन लोगों को डायबिटीज है, उनके लिए फाइबर युक्त सब्जियों का रस बेहद लाभकारी होता है क्योंकि इससे उनका ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। हो सकता है कि शुरुआत में जब आप सब्जियों का रस पिएं तो आपको यह अच्छा नहीं लगे, मगर आप इसे रोज पिएंगे तो इसका टेस्ट डेवलप हो जाएगा।
अगर आप पहली बार सब्जियों का रस पी रही हैं तो आपको खीरे, पालक, टमाटर आदि सब्जियों को किसी फल के के रस के साथ मिक्स करके पीना चाहिए, इससे जूस का स्वाद अच्छा हो जाएगा। इतना ही नहीं, आपको धीरे-धीरे करेले और लौकी जैसी सब्जियों का जूस पीना शुरू करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने के लिए सबसे ज्यादा काम आएंगे ये Summer Drinks
सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ यह सीड्स बहुत टेस्टी भी होतेे हैं। सब्जा सीड के बारे में कम लोग जानते हैं और इसका सेवन भी कम लोग ही करते हैं। वैसे तो सब्जा सीड्स को सब्जियों में भी डाला जा सकता है, मगर आप इसे आइसक्रीम और विभिन्न शेक्स के साथ मिक्स करके पी सकती हैं। आप सब्जा सीड से एक खास ड्रिंक भी तैयार कर सकती हैं। चलिए मैं आपको बताती हूं कैसेे-
गर्मियों के मौसम में शरीर को राहत पहुंचाने के लिए बहुत सारे लोग सत्तू को पानी में घोल कर पी जाते हैं। स्वादिष्ट होने के साथ ही यह बेहद सेहतमंद ड्रिंक होती है। खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह ड्रिंक किसी वरदान से कम नहीं होती। इसे घर पर ही बहुत आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप बना सकते हैं। चलिए मैं आपको इसकी विधि बताती हूं-
आइस्ड टी भी घर पर बेहद आसानी से बनाई जा सकती है। आइस्ड टी का सेवन डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं। तो चलिए मैं आपको इसे बनाने की आसान विधि बताती हूं-
गर्मी के मौसम में बहुत सारे फल मार्केट में आने लगते हैं। बेशक आपको डायबिटीज हो, मगर आप कोई भी सीजनल फल खा सकती हैं। खासतौर पर तरबूज, लीची, खरबूजा आदि कुछ ऐसे फल हैं, जो आपकी बॉडी से टॉक्सिंस को बाहर निकालते हैं। इसलिए आपको इनका सेवन जरूर करना चाहिए। आप चाहें तो इन फलों का जूस भी पी सकती हैं।
ममता डागर एक जानी मानी न्यूट्रिशनिस्ट है। अगर आपको डायबिटीज है तो उनके बताए इन समर ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करके गर्मी के मौसम में अपने शरीर को ठंडा रखें। डाइट से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए herzindagi से जुड़ी रहें।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।