हर महिला चाहती है कि वह एकदम फिट और हेल्दी दिखे और इसके लिए वह एक्सरसाइज के साथ-साथ ऐसे फूड्स की तलाश में रहती है जो उनको वेट लॉस में मदद कर सके। इसलिए समय-समय पर हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताते रहते हैं। आज हम आपको 3 ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको वेट लॉस के साथ ही हेल्दी रखने में भी मदद करेंगे और यह आपके पेट के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। इन फूड्स की जानकारी हमें सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर के इंस्टाग्राम को देखने के बाद मिली है। रुजुता दिवेकर आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनिल अंबानी और करीना कपूर जैसे सेलेब्स को फिट रहने के लिए गाइड करती हैं।
यूं तो सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को फिट रखने में मदद करने वाले हेल्दी फूड्स के बारे में बताती हैं। इस बार उन्होंने कुछ ऐसे फूड्स को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिनका सेवन डाइट में जरूर किया जाना चाहिए। जी हां रुजुता दिवेकर ने 3 ऐसे फूड्स की लिस्ट शेयर की है जो अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने और वजन कम करने के लिए जरूरी हैं। लिस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके फायदों के बारे में भी अपने फैन्स को बताया है। आइए जानें कौन से हैं ये 3 फूड्स।
इसे जरूर पढ़ें: आयुर्वेदिक सुपरफूड्स खाएंगी तो बीमारियां छू भी नहीं पाएंगी
View this post on Instagram
केला एक बहुमुखी फल है जिसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। केले के आटे में जरुरत से ज्यादा आवश्यक मिनरल तत्व और विटामिन्स शामिल होते हैं जैसे जिंक, विटामिन ई, मैग्नीशियम और मैग्नीज। इसके अलावा में इसमें भरपूर मात्रा में पोटैशियम शामिल होता है। साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है।
मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में आयरन, कैल्शियम और जिंक पाया जाता है। इसे खाने से ताकत मिलती है। ये विटामिन ई और विटामिन बी 6 से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम और विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा होती है। ऐसे में इसके सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं।
चाहे आप इसका इस्तेमाल चटनी के रूप में करें या स्वादिष्ट कोकोनट राइस के रूप में, यह एक ऐसा भोजन है जो आपको कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स देता है। जी हां पौष्टिक तत्वों से भरपूर नारियल का एक टुकड़ा रोजाना खाने से न सिर्फ बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि याददाश्त भी बेहतर होती है। नारियल विटमिन, मिनरल, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें पानी की मात्रा भी अच्छी होती है इसलिए ये बॉडी को हाइड्रेट रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: सौंफ की चाय रोजाना पीएं और बेदाग और निखरी त्वचा पाएं, वजन भी होगा कम
तो आप किसका इंतज़ार कर रही हैं? इन हेल्दी और पौष्टिक फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें और हेल्थ के साथ-साथ तेजी से वेट लॉस भी करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।