किचन में गैस जलने की वजह से ओस हो जाती है। इसकी वजह से बाहर से आने वाली धूल-मिट्टी सामान पर चिपकने लगती है। ज्यादा दिन तक साफ न करने पर गंदगी बढ़ जाती है खासकर लकड़ी के फर्नीचर, डाइनिंग टेबल आदि। हालांकि, किचन में बनी अलमारियां खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं, लेकिन अगर इसे सही तरह से साफ न किया जाए तो यह जरूरत से ज्यादा गंदी हो जाती हैं।
ओस की वजह से इसपर धूल, दाग-धब्बे की वजह से मटमैला जम जाता है। लेकिन अगर आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं तो लकड़ी के फर्नीचर को फिर से नया और चमकदार बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से आप लकड़ी की अलमारी और किचन की अलमारी को बहुत ही आसानी से चमका सकते हैं।
वुड पॉलिश का इस्तेमाल करें
वुड पॉलिश लकड़ी के फर्नीचर को न केवल चमकदार बनाता है, बल्कि उसे साफ भी करता है। ग्रीस और दाग हटाने के लिए वुड पॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे लकड़ी अच्छी तरह से साफ हो जाती है और लंबे समय तक इसकी बनावट भी बनी सही रहती है।
इसे जरूर पढ़ें-आपकी ये सात आदतें किचन को हमेशा बनाए रखता है नया जैसा
विधि
- सबसे पहले एक मुलायम कपड़ा लें और उसे हल्का गीला करें।
- फिर वुड पॉलिश को कैबिनेट की सतह पर हल्के से स्प्रे करें। (किचन कैबिनेट को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां)
- अब कपड़े से हल्के हाथों से पॉलिश को लकड़ी की सतह पर रगड़ें। इससे ग्रीस और तेल के दाग धीरे-धीरे हटने लगेंगे।
- अब एक सूखा और मुलायम कपड़ा लें और पूरी कैबिनेट को अच्छी तरह से पोंछ लें, ताकि एक्स्ट्रा पॉलिश हट जाए और लकड़ी पर एक निखरी हुई चमक आ जाए।
नोट- वुड पॉलिश का इस्तेमाल करते समय इसे ज्यादा न लगाएं, क्योंकि ज्यादा पॉलिश लकड़ी को चिपचिपा बना सकती है।
लकड़ी की कैबिनेट्स को वैक्स से साफ करना
वुड वैक्स लकड़ी को गलने से रोकती है और इसे चमकदार बनाती है। अगर इसका इस्तेमाल लकड़ी को साफ करने के लिए किया जाए, तो बहुत ही मददगार साबित हो सकता है। यह लकड़ी को ग्रीस, दाग और गंदगी से बचाता है और इसे एक सुंदर रूप देने का काम करता है।
विधि
- सबसे पहले अच्छी ब्रांड का वैक्स खरीदें। कई बार वैक्स बहुत ही बेकार क्वालिटी की होती है, जिससे वुडन और ज्यादा खराब हो जाती है।
- अब एक मुलायम कपड़ा लें और इसमें थोड़ी वैक्स लगाएं। इस कपड़े से लकड़ी की कैबिनेट पर हल्के हाथों से वैक्स को रगड़ें। यह लकड़ी को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा और अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगी।
- कुछ मिनटों तक वैक्स को लकड़ी पर सेट होने दें, फिर एक सूखे कपड़े से इसे पोंछ लें। इससे वैक्स हट जाएगा और लकड़ी पर एक चमकदार परत बन जाएगी।
- अगर जरूरत हो, तो इसे दोहराएं और लकड़ी को भी साफ करें। यकीनन आपका काम आसान हो जाएगा और आपकी लकड़ी बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी।
नोट- वुड वैक्स का इस्तेमाल लकड़ी को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसके अलावा, वैक्स से लकड़ी पर नमी और ग्रीस की चिपचिपाहट नहीं चढ़ती, जिससे वह लंबे समय तक साफ रहती है।
वैक्स और पॉलिश
आप वुड पॉलिश और वैक्स को एक साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले पॉलिश का इस्तेमाल करके ग्रीस और धूल को साफ करें, फिर वैक्स लगाकर लकड़ी को सुरक्षित और चमक दें।
विधि
- सबसे पहले वुडन पॉलिश का इस्तेमाल करके लकड़ी की कैबिनेट्स को अच्छी तरह से साफ करें।
- फिर वैक्स को लगाने के बाद उसे सूखे कपड़े से अच्छी से पोंछ लें।
- बस आपका काम हो गया, कैबिनेट पर लगी सारी गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें-किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्स आजमाएं
नोट- दोनों की सही मात्रा लें, अगर किसी एक की भी मात्रा ज्यादा होगी तो इसका असर बिल्कुल भी नहीं होगा।
इस तरह आप अपने किचन की सफाई का ध्यान रख सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों