herzindagi
how to keep your kitchen clean and hygienic

आपकी ये सात आदतें किचन को हमेशा बनाए रखता है नया जैसा  

हर गृहणी ये चाहती है कि उसकी रसोई रोजाना साफ-सुथरा और चमकता हुआ रहे। ऐसे में चमकते हुए किचन के लिए आप इन 7 टिप्स को जरूर फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-03, 10:00 IST

किचन की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि जब किचन साफ रहेगा तो वहां बनने वाला भोजन भी साफ और शुद्ध रहेगा। यदि आपका किचन गंदा रहता है, तो मक्खी, भुनगे और कॉकरोच का आतंक बढ़ जाएगा। किचन में भिनभिनाती मक्खी और भुनगे भोजन को दूषित करते हैं। ऐसे में किचन की सफाई और हाइजीन का खास ध्यान रखना जरूरी है। बहुत से लोग हफ्ते में दो-तीन बार किचन की सफाई जरूर करते हैं। ऐसे में आप यदि रोजाना किचन में खाना बनाते और सफाई के दौरान इन 7 टिप्स को अपनाते हैं, तो आपको हर दो से तीन दिन में डीप क्लीनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खाना बनाते वक्त कलछी और स्पैटुला को कहीं भी न रखें

 Rules to Follow for an Always Clean Kitchen

अक्सर लोग खाना बानते समय कलछी और स्पैटुला का यूज कर स्लैब और गैस स्टोव के ऊपर रख देते हैं। आप इसे स्लैब या स्टोव के ऊपर रखेंगे तो उसे साफ करना पड़ेगा। ऐसे में आप स्पैटुला और कलछी को किसी प्लेट में रखें, ताकी बर्तनों के साथ प्लेट भी धुल जाए और गंदगी न हो।

मिक्सर जार का इस्तेमाल करने के बाद तुरंत साफ करें

मिक्सर जार, तेल के डिब्बे और दूसरे सामान का उपयोग करने के बाद तुरंत धो-पोंछ लें। ऐसा करने से आपको एक साथ खूब सारा बर्तन नहीं धोना पड़ेगा, साथ ही गंदगी भी नहीं फैलेगी।

इसे भी पढ़ें: DIY Kitchen Tips: पीलर और ग्रेटर सेट को साफ करने में हो रही है कठिनाई? आजमाएं ये टिप्स 

मसाला दानी में हमेशा टिशू पेपर रखें

 habits that make your kitchen clean and healthy

मसालदानी के डिब्बे में हमेशा टिशू पेपर रखें, ताकी जब भी मसाला निकालें और मसाला गिरे तो वह टिशू पेपर में गिरे। टिशू पेपरमें मसाले गिर जाते हैं, जिससे मसालदानी गंदा नहीं होता।

सब्जियां काटते वक्त डंठल और छिलके के लिए अलग प्लेट रखें

बहुत से लोगों का आदत होता है कि वे सब्जी काटते और छीलते वक्त कचड़े को कहीं भी रख देते हैं। ऐसे में यदि आप सब्जी काटते वक्त कचड़े या छिलके रखने के लिए प्लेट या पॉलीथीन रखेंगे तो कचड़े इधर-उधर फैलेंगे नहीं और आपको दोबारा साफ भी नहीं करना पड़ेगा।

सिंक और स्लेब की रोज सफाई करें

 habits that make your kitchen clean

बर्तन धोने के बाद रोजाना किचन सिंक की सफाईजरूर करें, इससे सिंक में गंदगी नहीं जमेगी और आपको सफाई के वक्त सिंक को ज्यादा घिसना भी नहीं पड़ेगा।

सब्जी और बर्तन स्टोर करने वाले बास्केट को रोज साफ करें

सब्जी और बर्तन स्टोर करने वाले बास्केट में पानी और धूल मिट्टी के कारण गंदगी जम जाती है। ऐसे में आप रोजाना रात में बास्केट को साफ करें, जिससे टोकरी में गंदगी न रहे।

इसे भी पढ़ें: पुरानी रसोई में छोटे-छोटे बदलाव बनाएंगे उसे नए जैसा, इस तरह से करें मेकओवर

तेल के बर्तन में क्लींग फॉयल लपेटें

तेल के बॉटल में क्लींग फॉयल लपेटकर रखें, ताकि बॉटल से गिरने वाला तेल फॉयल में रहे और बॉटल चिपचिपा न हो। जब फॉयल ज्यादा चिपचिपा हो जाए, तब फॉयल चेंज कर लें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।