आखिर क्यों लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं पैक्ड मिल्क, जानें इसके बारे में

क्या आपने कभी सोचा है कि पैक्ड मिल्क रोजाना खरीदे हुए दूध के मुकाबले ज्यादा दिनों तक खराब क्यों नहीं होते हैं? यदि नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में कि क्यों ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।

 
Why packed milk does not get spoiled for longer time

बहुत जल्द और अत्यधिक खराब होने वाले लिक्विड या खाद्य पदार्थों की सूची में हमेशा दूध का नाम शामिल किया जाता है। अक्सर गर्मियों में जब घरों में सुबह दूध खरीदा जाता है वह दोपहर होते होते खट्टे या खराब हो जाते हैं। दूध की शेल्फ लाइफ अन्य के मुकाबले बहुत कम होती है। गर्म वातावरण में ज्यादा देर तक दूध को रखने से ये और जल्दी खराब होते हैं। वहीं बाजार में मिलने वाले पैक्ड मिल्क के पैकेट की शेल्फ लाइफ अच्छी होती है। ये बिना फ्रिज के भी कई दिनों तक खराब नहीं होते हैं, आइए जानते हैं कि आखिर पैक्ड मिल्क में ऐसा क्या होता है जिससे ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।

लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते लोगों के जीवन में डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ ने जगह बना ली है। नई तकनीकों ने दूध के अलावा ऐसे और भी बहुत से खाद्य पदार्थों की सेल्फ लाइफ बढ़ाने के तरीके खोज निकाले हैं। दूध को लंबे समय तक स्टोर करने से पहले इसमें मौजूद सूक्ष्म जीवों को नष्ट करने के लिए हाई टेंपरेचर में इसे गर्म किया जाता है। फिर इसे सील पैक्ड कंटेनर में स्टोर किया जाता है।

ऐसे किया जाता है गरम

packed milk

दूध गर्म करने के इस प्रक्रिया के तहत कैनिंग टेक्निक का उपयोग किया जाता है। इसमें दूध (दूध बर्फी रेसिपी) के कंटेनर को आटोक्लेव में 20-25 मिनट के लिए 110-120 डिग्री सेल्सियस पर अच्छे से गर्म किया जाता है ताकि ये जल्दी खराब न हो।

इसे भी पढ़ें: लेट्यूस और पत्ता गोभी में ये है अंतर, एक समझने की भूल न करें

ऐसे किया जाता है पैक

packaged milk shelf life

110-120 डिग्री सेल्सियस में दूध को गर्म करने के बाद इसे 5-7 सेकंड के लिए 140 डिग्री सेल्सियस में एक बार फिर गर्म किया जाता है। दूध को इस तरह से पकाने से इसमें मौजूद सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जो दूध को खराब करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस तरीके से दूध (दूध स्टोर करने का तरीका) को पकाने के बाद इसे स्टेराइल पैकेज में पैक कर सील किया जाता है।

दूध के अलावा इन चीजों के लिए भी इस विधि का इस्तेमाल किया जाता है

why packed milk is fresh for long without fridge

दूध को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इस तकनीक का उपयोग तो किया जाता है वहीं क्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क और कस्टर्ड जैसे दूसरे मिल्क प्रोडक्ट को बनाने के लिए इस मेथड का उपयोग किया जाता है। इस तकनीक का उपयोग दही और पनीर (होममेड पनीर) के लिए नहीं किया जाता है। चूंकि अलग-अलग तरीके से दूध को पकाने से दूध में मौजूद सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते हैं। जिसके बाद ये सेवन के लिए भी फायदेमंद हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन साग-सब्जियों को फ्रेश बनाने के अलावा धूप में सुखाकर भी बनाई जाती है सब्जी

ये रहे पैक्ड दूध के लंबे समय तक खराब नहीं होने का कारण। यह लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP