Doda In Jammu Kashmir Narendra Modi Address Public: इस समय जम्मू कश्मीर की कोई जगह चर्चा के केंद्र में है, तो उसका नाम है डोडा। जी हां, डोडा में आज देश के प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। कहा जाता है कि पिछले एक दशक में ऐसी पहली बार है, जब देश के कोई प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली को संबोधित करेंगे।
यह सच है कि आज की तारीख में जम्मू कश्मीर का डोडा शहर प्रधानमंत्री की रैली की वजह से चर्चा के केंद्र बना हुआ है, लेकिन आपको बता दें कि डोडा शहर की खूबसूरती देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको डोडा की खासियत और इस शहर में मौजूद कुछ बेहतरीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुद को जन्नत में घूमने का अहसास करेंगे।
डोडा की खासियत (Why Doda In Jammu Kashmir Is Famous)
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डोडा किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और झील-झरने खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।
डोडा प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां की ठंडी हवाओं के बीच में घूमने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेंगे। यह खूबसूरत शहर राजमा की खेती के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। यहां ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सूफी गांव (Sufi Village)
डोडा से करीब 26 किमी की दूरी पर स्थित सूफी गांव को खूबसूरती का खजाना माना जाता है। इसे पूरे जम्मू कश्मीर का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है, जहां घूमना हर किसी का सपना हो सकता है।
शुद्ध वातावरण, नीले-नीले आकाश, ठंडी हवाएं, घास के मैदान और पहाड़ों के बीच में बहती नदियां खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। सूफी गांव आप सुकून का पल बिता सकते हैं।
खेलानी टॉप (Khellani Top)
डोडा शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद खेलनी टॉप एक लोकप्रिय पर्यटक केंद्र माना जाता है। पहाड़ों के बीच में स्थित इस टॉप से डोडा की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है।
खेलनी टॉप अपनी खूबसूरती के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए जाना जाता है। इस टॉप पर पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान लुभावने और हसीन दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:One Day Trip: चंडीगढ़ वाले नवांशहर के आसपास में स्थित इन शानदार और बेहतरीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
डोडा कैसे पहुंचें? (How To Reach Doda In Jammu Kashmir)
डोडा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए देश के किसी भी हिस्से से श्रीनगर पहुंचकर आसानी से डोडा की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। श्रीनगर से डोडा की दूरी करीब 231 किमी है। इसके अलावा डोडा जम्मू तवी से करीब 164 और जम्मू कश्मीर के पटनीटॉप हिल स्टेशन से सिर्फ 64 किमी की दूरी पर है। ऐसे में श्रीनगर, जम्मू तवी या पटनीटॉप हिल स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से डोडा पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],narendramodi/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों