Famous Valley In North East India: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती को निहारने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
नॉर्थ ईस्ट इडिया में अरुणाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम और मेघालय से लेकर मणिपुर में ऐसी कई वैली मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना हर एक घुम्मकड़ का सपना होता है।
नॉर्थ ईस्ट इंडिया के असम राज्य में स्थित बराक वैली एक ऐसी वैली है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद आप जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थित वैली को भूल जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बराक वैली की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीनन आप भी यहां एक बार जरूर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
बराक वैली कहां है? (Where is Barak Valley)
बराक वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां असम के किस हिस्से में मौजूद है। बराक वैली असम के दक्षिण भाग में बराक नदी के किनारे स्थित है। इस घाटी का नाम बराक नदी पर पड़ा है।
बराक वैली के दक्षिण में मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिम में बांग्लादेश और मेघालय, पूर्व में मणिपुर पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बराक घाटी में असम के तीन प्रशासनिक जिले शामिल हैं- कछार, करीमगंज और हैलाकांडी।
इसे भी पढ़ें:North East India: नॉर्थ ईस्ट इंडिया की विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगहें, कितना जानते हैं इनके बारे में?
बराक वैली की खासियत (Why Barak Valley is so famous)
बराक वैली की खासियत के बारे में बात होती है, तो इसे असम का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है।(असम में घूमने की बेस्ट जगहें)
बराक वैली में बहने वाली बराक नदी इस वैली सबसे खूबसूरत चीज है, जो हर समय खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। बराक वैली में पड़ने वाला सबसे बड़ा शहर सिल्चर चाय की खेती के लिए पूरे नॉर्थ ईस्ट में फेमस है। कहा जाता है कि यहां की चाय पत्ती पूरे विश्व में सप्लाई की जाती है।
सैलानियों के लिए क्यों खास है बराक वैली? (Why Barak Valley is famous for Travel)
बराक वैली सैलानियों के लिए के लिए बेहद ही खास है। कहते हैं जो घुमक्कड़ प्रकृति से प्रेम करते हैं, उन्हें लिए यह वैली जन्नत का काम करती है। बादलों से ढके पहाड़ों की खूबसूरती को देखने के बाद सैलानियों खुशी से झूम उठते हैं।
बराक वैली एक ऐसी वैली है, जहां साल भर हरियाली देखी जा सकती है। कहा जाता है कि इस वैली से जब ट्रेन गुजरती है, तो आसपास का नजारा सिर्फ और सिर्फ देखने का भी मन करता है। इस वैली को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। मानसून में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है।
बराक वैली में एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठाएं (Barak Valley For Adventure)
बराक वैली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। बराक वैली में आप ट्रेकिंग के अलावा हाईकिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
बराक वैली में ट्रेकिंग करते समय आप प्रवासी पक्षियों को भी देख सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। वैली के कुछ हिस्सों में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया इन हसीन और टॉप जगहों पर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचें
बराक वैली कैसे पहुंचें? (How To Reach Barak Valley)
बराक वैली वैली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप देश के किसी भी कोने से असम की राजधानी दिसपुर में पहुंच सकते हैं। दिसपुर पहुंचने के बाद आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा गुवाहाटी और मेघालय की राजधानी शिलांग से भी बराक वैली जा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों