herzindagi
who is the queen of fruits in india ()

क्या आपको पता है फलों की रानी कौन है?

आम का मौसम चल रहा है मार्केट में हर कहीं आम मिलना शुरू हो गया है। यह तो सभी को पता है कि आम को फलों का राजा कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फलों की रानी कौन हैं?&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-13, 18:31 IST

फलों के राजा आम का सीजन शुरू हो गया है। बाजार में हर कहीं आम मिल रहा है, लोग अपने पसंदीदा आम का स्वाद चखना शुरू कर दिए हैं। यह बात तो हम सभी को पता है कि आम के फलों का राजा कहा जाता है। इसके स्वाद और मिठास के कारण हर कोई इसे खाना पसंद करते हैं। यह तो रही फलों के राजा की तारीफ लेकिन क्या आपको पता है कि फलों के राजा के साथ-साथ फलों की रानी भी है। क्या आपको फलों की रानी के बारे में पता है। यदि आपने इसके बारे में कभी नहीं सुना है और इसके बारे में खास जानकारी नहीं है, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में।

कौन है फलों की रानी?

who is the queen of fruit

आम के गुण और स्वाद के बारे में तो आप सभी को अच्छे से पता होगा, लेकिन रानी के बारे में नहीं। तो चलिए आपको फलों की रानी के बारे में बता दें। बता दें कि मैंगोस्टीन (Mangosteen) फलों की रानी है, यह फल थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है। इस फल से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह थाईलैंड का राष्ट्रीय फल है। इस फल का नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है। इस फल को ब्रिटेन की क्वीन विक्टोरिया ने खूब पसंद किया था। अंग्रेजी में फलों की रानी को मैंगोस्टीन (मैंगोस्टीन के बारे में जानें) कहा जाता है, तो वहीं हिंदी में इस फल को मंगुस्तान कहा जाता है। बता दें कि भारत में भी यह फल पाया जाता है। बता दें कि उत्तर भारत से ज्यादा यह फल दक्षिण भारत में पाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: आम को रखना है फ्रेश तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो 

आम की तरह गुणों की खान है फलों की रानी मैंगोस्टीन

फलों की रानी मैंगोस्टीन गुणों में आम से कम नहीं है (आम से बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी)। बता दें कि इस फल में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है और यह कैंसर और हार्ट संबंधी बीमारी से बचाने में मददगार है। सर्दी-जुकाम से राहत पाने में यह फल मददगार है, इस फल में विटामिन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। 

अमेरिका में क्यों बैन था मैंगोस्टीन

who is the queen of fruits in india

मैंगोस्टीन से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा है, बता दें कि इस फल के ऊपर बैन लगाया गया था। इस फल के कारण एशियाई मक्खियों की संख्या बढ़ने लगी थी इसलिए इस फल पर रोक लगाया गया था। फल पर लगे बैन को 2007 में हटाया गया था।

इसे भी पढ़ें: आम से भी तैयार की जा सकती है चिल्ली सॉस, नोट कर लें यह आसान रेसिपी

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।