Historical Plane Accident: 17000 फीट की ऊंचाई पर टूटी प्लेन की खिड़की, सीट से उड़कर बाहर हवा में लटक गया पायलट, रोंगटे खड़े कर देने वाले इस हादसे की दास्ता होश उड़ा देगी आपके

प्लेन के आगे का शीशा टूट चुका था और पायलट तेज हवा की वजह से खिड़की बाहर उड़कर लटक गया। पायलट हवा में उड़ने ही वाला था कि, तभी प्लेन में मौजूद दूसरे पायलट ने उसका पैर पकड़ लिया।
when british airways pilot hang outside the plane on 17000 feet historical plane accident

कितना अच्छा लगता है, जब हवा में यात्रा कर रहे होते हैं। फ्लाइट उड़ान भरती है और हम बादलों के ऊपर होते हैं। खिड़की से बाहर झांकने पर नीचे का नजारा अद्भुत लगता है। लेकिन क्या हो जब देखते ही देखते, आपके पास लगी खिड़की का शीशा, हवा के तेज प्रवाह की वजह से टूट जाए। आप समझ सकते हैं कि प्लेन में हल्ला हो जाएगा कि खिड़की टूट गई। कई लोग घबराहट के मारे इस चिंता में पड़ जाएंगे कि कहीं प्लेन इसकी वजह से गिर तो नहीं जाएगा। लेकिन अभी तक आपके मन में यही सवाल चल रहे हैं, तो सोचिए अगर ऐसा ही हादसा प्लेन उड़ा रहे पायलट के साथ हो गया, तो क्या होगा। ये कोई सपना या कहानी नहीं है। ऐसा सच में एक पायलट के साथ हो चुका है।

17000 फीट की ऊंचाई पर 20 मिनट तक लटके रहे कैप्टन टिमोथी

when british airways pilot hang outside the plane on 17000 feet historical plane accident1

यह आपको फिल्मी सीन की तरह लग रहा होगा, लेकिन ऐसा सच में हो चुका है। उस पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दूसरे पायलट ने हवा में उड़ने वाले पायल का पैर पकड़ रखा है। अगर थोड़ी सी भी चूक होती, तो पायलट उड़कर प्लेन से नीचे गिर जाता। यह हादसा ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट संख्या 5390 में बैठे एक पायलट के साथ हुई थी। 10 जून, 1990 को यह फ्लाइट इंग्लैंड के बर्मिंघम से स्पेन जा रही थी। अभी फ्लाइट उड़े ज्यादा समय नहीं हुआ थे, लेकिन तभी प्लेन की विंडस्क्रीन टूट गई और कैप्टन उड़कर बाहर चले गए।

In 1990, a panel of the windscreen on British Airways Flight 5390 fell out at 17,000ft, causing the cockpit to decompress & its captain to be sucked halfway out of the aircraft.The flight attendant Nigel  (2)

पायलट उड़ जाते, अगर क्रू मेंबर नाइजेल ऑग्डेन उनका पैर नहीं पकड़ते। उन्होंने झपटकर पायलट का पैर पकड़ लिया और जब तक हवा में फ्लाइट उड़ती रही, तब तक वह उनका पैर पकड़े रहे। जिस क्रू मेंबर ने पायलट का पैर पकड़ा था, वह भी तेज हवा की वजह से अपना बैलेंस खो रहे थे। लेकिन उन्होंने अपना पैर नीचे कुर्सी में फंसा रखा था। यही कारण है कि वह एक जगह से हिल नहीं रहे थे, अगर वह थोड़ा भी हिलते, या पायल को अंदर की तरफ खींचने की कोशिश करते हैं, तो हो सकता था कि पायलट के साथ वह भी हवा में उड़ जाएं।

17000 फीट की ऊंचाई पर आप समझ सकते हैं कि हवा कितनी तेज होगी। इससे भी ज्यादा बड़ी बात यह है कि प्लेन जिस दिशा में उड़ रहा था, उस दिशा की खिड़की टूटी थी। इसलिए अन्य पायलट को भी हवा की वजह से प्लेन उड़ाना मुश्किल हो रहा था। हवा की वजह से सभी चीजें उड़कर बाहर चली गई थी। लेकिन वहां मौजूद अन्य फ्लाइट मेंबर ढीली हो चुकी चीजों को फिक्स कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें- Delhi Airport Facilities: शॉपिंग से लेकर आराम तक, हर सुविधा का अनोखा हब है दिल्ली एयरपोर्ट, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें

हवा में लटके हुए पायलट का क्या हुआ

View this post on Instagram

A post shared by Pihu (@modisss9)

ऊंचाई पर तेज हवा में लटके पायलट को लेकर सभी यह सोच चुके थे कि शायद अब वह नहीं बच पाएंगे। क्योंकि तेज हवा की वजह से उनका शरीर प्लेन की बाहरी सतह से टकरा रहा था। अंदर बैठे लोग भी उनकी मदद नहीं कर सकते थे कि आसमान में हवा का सामना किया नहीं जा सकता था।

लेकिन चाहे कुछ हो जाए क्रू मेंबर ने जब तक फ्लाइट लैंड नहीं हुआ, तब तक पायलट का पैर पकड़ा रहा और अन्य मेंबर ने भी हार नहीं मानी। अन्य पायलट के दिमाग में यह भी चल रहा था कि अगर पायलट का पैर छूट गया, तो वह प्लेन इंजन से टकरा सकते हैं। अगर वह फ्लाइट के विंग से भी टकराएंगे, तो प्लेन का बैलेंस बिगड़ सकता। ऐसे में तेज हवा में बैलेंस बिगड़ना खतरे से खाली नहीं है। लगभग 20 मिनट के बाद टूटी हुई खिड़की वाला प्लेन साउथेंपन एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया और सबसे पहले पायलट को एमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। उनकी हालत देखकर लोगों ने तो उन्हें मरा हुआ समझ लिया था, लेकिन ऐसा नहीं था। वह इलाज के बाद ठीक हो गए और यह हादसा सबसे खतरनाक हादसों के लिए याद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-Balenzia Socks ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पर खोला नया स्टोर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP