Kitchen Tips: ग्राइंडर के जार में अब नहीं फंसेगा एक भी कचरा, आजमाएं ये हैक्स

क्या आपके मिक्सर ग्राइंडर जार में भी बार-बार फंस जाता है कचरा? तो चलिए आज हम आपको इसे ठीक करने के कुठ हैक्स बताते हैं।

how to fix the jammed grinder

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए चटनी पीसनी हो या गर्मियों में कोई शेक मिक्सर ग्राइंडर ने हमारे काफी सारे काम को आसान बना दिया है। इस बीच कई बार ऐसा भी होता है कि मिक्सर अचानक चलना ही बंद हो जाता है। वैसे तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। पर, यह कभी-कभी मिक्सर के ब्लेड में कचरा फंसने की वजह से भी होता है। अगर आपके मिक्सर ग्राइंडर के साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो चलिए आज हम आपको कुछ इंटरेस्टिंग हैक्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप इसे झटपट ठीक कर सकते हैं।

मिक्सर के जार में कचरा फंसने से कैसे बचाएं?

stuck grinder wheel

मिक्सर में सामग्री की मात्रा कम रखें

मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते वक्त इसके जार में बहुत अधिक सामग्री न भरें। उतनी ही सामग्री डालें जितनी आसानी से पीसी जा सके। एक बार में ज्यादा चीजें डालने से जार में जगह कम हो जाती है और इसके ब्लेड में कचरा फंसने की संभावना बढ़ जाती है।

तरल पदार्थ पहले डालें

अगर आप मसाला पीस रहे हैं, तो सबसे पहले जार में थोड़ा सा पानी या तेल डालें। इसके बाद, सूखे मसाले डालकर इसे पीस लें। इससे मसालों को जार में चिपकने से रोका जा सकता है और यह ब्लेड में फंसेगा भी नहीं।

जार को हमेशा रखें साफ-सुथरा

Mixer jar cleaning tips

हर बार इस्तेमाल करने के बाद मिक्सर ग्राइंडर के जार को अच्छी तरह से जरूर धोएं। इससे जार में बचे हुए पदार्थ के कणों को हटाने में मदद मिलेगी और कचरा फंसने की संभावना भी कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-मिक्‍सर के जार पर लगे दाग साफ करने के आसान हैक्स

पुराने ब्लेड को बदलें

यदि आपके मिक्सर ग्राइंडर के ब्लेड काफी पुराने हो गए हैं, तो उन्हें बदल देना ही ठीक है। ज्यादा दिन तक एक ही ब्लेड रहने से यह थोड़े मुड़ जाते हैं। ऐसे में, मुड़े हुए ब्लेड सामग्री को ठीक से नहीं पीस पाते हैं और बार-बार इसमें कचरा फंसता रहता है।

इसे भी पढ़ें-ग्राइंडर की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

सही मिक्सर ग्राइंडर चुनें

what to do when my grinder is stuck

मिक्सर लगभग रोजाना उपयोग होने वाला आइटम है। ऐसे में आपको सही मिक्सर ग्राइंडर चुनाव करना चाहिए। यदि आप अक्सर मसाले पीसते हैं, तो एक मिक्सर ग्राइंडर चुनें जिसमें मसाला पीसने के लिए विशेष ब्लेड लगी हो। इसके अलावा, लोकल की जगह कोई ब्रांड वाली मिक्सर का इस्तेमाल करना ही अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-ग्राइंडर मिक्सर के दागों को इन 2 तरीकों से करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP