सिलिकॉन कुकवेयर अपने नॉन-स्टिक और फ्लेक्सिबल गुणों के कारण लोकप्रिय विकल्प है। नॉन-स्टिक बर्तनों में इसी से बने चम्मच और करछी का इस्तेमाल होता है। मगर इसे साफ करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसका रबड़ वाला टेक्सचर तेल या ग्रीस को सही ढंग से साफ नहीं होने देता और इसलिए चम्मच या ट्रे अक्सर गंदे नजर आते हैं। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि इसे प्रभावी ढंग से कैसे साफ किया जाना चाहिए, तो हम आपको मजेदार ट्रिक्स बताने वाले हैं।
1. गहरी सफाई के लिए गर्म पानी से धोएं
गर्म और उबलते हुए पानी में यदि आप इन कुकवेयर को डालें, तो उससे ग्रीस या खाद्य कणों को ढीला करना आसान हो जाता है। गर्मी के कारण ग्रीस हटने में मदद मिलती है।
कैसे उपयोग करें:
- बड़े बर्तन पानी को उबलने के लिए रखें।
- अपने सिलिकॉन आइटम को उबलते पानी में सावधानी से रखें। उन्हें पूरी तरह से डूबा हुआ होना चाहिए।
- अब पानी में कुकवेयर को लगभग 5-10 मिनट तक उबलने दें।
- आइटम को निकालने के लिए चिमटे का उपयोग करें, फिर उन्हें ठंडे पानी से धोएं और सुखाएं।
- यह बेकिंग मैट या मफिन मोल्ड जैसी वस्तुओं के लिए विशेष रूप से एक अच्छा विकल्प है जो बहुत ज्यादा ग्रीसी हो जाते हैं।
2. जिद्दी दागों के लिए नमक का स्क्रब
नमक एक प्राकृतिक अब्रेसिव है जो सिलिकॉन पर लगे दागों पर सख्त होता है। नमक का स्क्रब आपके कुकवेयर की सतह को खरोंचे बिना ग्रीस और अन्य अवशेषों को हटाने में मदद कर सकता है।
उपयोग कैसे करें:
- सिलिकॉन आइटम पर मोटा नमक छिड़कें और उन्हें थोड़ा गीला कर लें।।
- अब स्पंज की मदद से सिलिकॉन के चम्मच, मोल्ड और मैट को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें।
- गर्म पानी से अपने कुकवेयर को धोकर सुखाएं और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।
3. गहरे दागों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड सिलिकॉन पर दाग हटाने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसमें हल्के ब्लीचिंग गुण होते हैं जो सामग्री को नुकसान पहुंचाए बिना किसी भी जिद्दी दाग को हटाने में मदद कर सकते हैं।
उपयोग कैसे करें:
- इसके लिए पहले दस्ताने पहनें और फिर दाग वाले क्षेत्रों पर थोड़ी मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें।
- पेरॉक्साइड को दागों को तोड़ने के लिए 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
- अब गर्म पानी और डिश सोप से कुकवेयर धोएं और सुखाएं।
- यह विशेष रूप से हल्के रंग के सिलिकॉन पर अच्छी तरह से काम करती है जो काफी ज्यादा तेल अब्जॉर्ब कर लेते हैं।
4. डिश सोप और कॉर्नस्टार्च पेस्ट
अगर आपके सिलिकॉन कुकवेयर पर जिद्दी दाग हैं, तो डिश सोप और कॉर्नस्टार्च से क्लीनिंग पेस्ट बनाकर उसे साफ करने में मदद मिल सकती है।
कैसे इस्तेमाल करें:
- एक चम्मच कॉर्नस्टार्च पर इतना डिश सोप डालें कि वो मिक्स होकर गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
- अब सिलिकॉन कुकवेयर में जहां भी दाग या चिपचिपापन लगे, वहां यह पेस्ट लगाएं।
- सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें और कुकवेयर को अच्छे से रगड़कर साफ करें।
- इसे धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें और फिर सुखाकर इस्तेमाल करें।
5. ड्रायर शीट का इस्तेमाल करें
ड्रायर शीट का इस्तेमाल आमतौर पर कपड़ों को मुलायम बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन वे सिलिकॉन कुकवेयर पर भी कमाल का काम कर सकते हैं, खासकर जिद्दी अवशेषों को हटाने के लिए।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: इस्तेमाल करने से पहले नए बर्तन को धो लेना चाहिए, जानें ये 5 वजह
कैसे इस्तेमाल करें:
- एक ड्रायर शीट को गर्म पानी से भरकर सिंक में रखें और अपने सिलिकॉन आइटम को उसमें डुबोएं।
- उन्हें 15-20 मिनट तक भीगने दें।
- भीगने के बाद, सिलिकॉन को हल्के से रगड़ने के लिए ड्रायर शीट का ही इस्तेमाल करें।
- अच्छी तरह से धोएं। अगर आपको दाग दिखें, तो उसे डिश सोप और स्पंज से साफ कर लें।
- अब इसे हवा में सूखने दें। ड्रायर शीट में मौजूद तत्व अवशेषों और ग्रीस को हटाने में मदद करते हैं।
है न कमाल के ट्रिक्स? आपको हर बार कुकवेयर धोने के लिए नींबू, बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। इन ट्रिक्स को आप भी आजमाना न भूलें।
अगर आपको हमारा लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों