बांधवगढ़ नेशनल पार्क के करीब इन जगहों को भी जरूर करें एक्सप्लोर

अगर आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने के लिए गई हैं तो आप इस नेशनल पार्क के करीब ही कुछ बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।

How many days are enough for Bandhavgarh

अगर आप वाइल्डलाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा से उत्सुक रहते हैं और उन्हें अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो यकीनन आपको बांधवगढ़ नेशनल पार्क जरूर गए होंगे। मध्य प्रदेश में स्थित यह नेशनल पार्क ग्लोबली काफी पॉपुलर है। यहां पर जंगल सफारी करते हुए आप बंगाल टाइगर के अलावा कई अन्य जानवरों और पक्षियों को बेहद करीब से देख सकते हैं।

दूर-दूर से लोग इस नेशनल पार्क में घूमने के लिए आते हैं। लेकिन यहां पर देखने व घूमने के लिए सिर्फ इतना ही नहीं है। अगर आपके पास समय है तो आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क के करीब अन्य कई बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं और एक अलग एक्सपीरियंस कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बांधवगढ़ नेशनल पार्क के करीब कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको भी जरूर घूमना चाहिए-

फॉसिल नेशनल पार्क, घुघुआ (Fossil National Park)

places near bandhavgarh national park

अगर आपकी जिओलॉजी या फिर पेलोबोटनी में रुचि है तो आपको बांधवगढ़ से लगभग 110 किलोमीटर दूर घुघुआ में फॉसिल नेशनल पार्क जरूर जाना चाहिए। यहां पर आकर आपको एक अलग ही अनुभव होगा। इस जगह की खासियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 150 मिलियन वर्ष से अधिक पुराने पौधों के फॉसिल पाए जाते हैं। इस तरह यहां पर आकर आपको काफी कुछ जानने व देखने का मौका मिलेगा। अगर आप कार या टैक्सी से यहां आते हैं तो करीबन दो से तीन घंटे में पहुंच सकते हैं।

बाघेल म्यूजियम (Baghel Museum)

bandhavgarh national park tourist place

बाघेल म्यूजियम बांधवगढ़ नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार के पास ही स्थित है। बाघेल म्यूजियम कभी रीवा के महाराजाओं का शिकार आवास हुआ करता था। इस म्यूजियम में कई आर्टफैक्ट्स हैं। अगर आप इस म्यूजियम का दौरा करना चाहते हैं तो ऐसे में आप शॉर्ट ड्राइव ले सकते हैं या फिर यहां पर वॉक करके भी जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

बांधवगढ़ फोर्ट (The Bandhavgarh Fort)

बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सीमा के भीतर बांधवगढ़ फोर्ट (प्रसिध्द किले) स्थित है, जो बहुत बड़ा है और उसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। किले के खंडहर, चाहे वह जीर्ण दीवारें हों, प्रवेश द्वार हों, या सूअर, शेर और भगवान विष्णु के अवतारों की असंख्य मूर्तियां हों, इसकी भव्यता की कहानियां सुनाती हैं। जब आप यहां पर आते हैं तो आपको एक अलग ही अनुभव होता है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के भीतर स्थित, किले तक पार्क के इंटरनल सड़क नेटवर्क के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली का यह बेहतरीन म्यूजियम रहता है चर्चा में, आप भी एक्सप्लोर करें

ताला गांव (Tala Village)

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के करीब ताला गांव घूमने के लिए यकीनन एक बेहतरीन जगह है। जैसे-जैसे आप इसकी घुमावदार गलियों से गुजरते हैं, आपको स्थानीय लोक गीतों की मधुर धुन सुनाई देती है। इसके अलावा, टेराकोटा रंग के मिट्टी के घर लोककथाओं और दैनिक जीवन की कहानियों को दर्शाते हैं। ताला गांव महज एक गांव ही नहीं है, बल्कि यहां पर आप ग्रामीण मध्य प्रदेश की समृद्ध परंपराओं, जीवंत संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। इतना ही नहीं, इस गांव का आतिथ्य भी आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार के करीब स्थित ताला गांव तक एक छोटी ड्राइव द्वारा पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-National Parks: करीब से देखना चाहती हैं टाइगर तो इन नेशनल पार्क में जरूर जाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- tripuntold, wildlifetourpackages, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP