इंटरनेट के आविष्कार के बाद हमें आसानी से जानकारी मिल जाती है। आजकल सालों पुराना टाइटैनिक जहाज का फूड मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फूड मेन्यू 111 साल पुराना है, जो अब 2023 में लोगों के बीच वायरल हो रहा है। टाइटैनिक जहाज के ऊपर फिल्म भी बनी है, आज भी सालों बाद लोग इस जहाज के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।
दुनियाभर के कई विशेषज्ञों ने इस जहाज के बारे में पता लगाने की कोशिश की है।
टेस्ट एटलस ने शेयर किया फूड मेन्यू
इंस्टाग्राम पर टेस्ट एटलस ने टाइटैनिक के फूड मेन्यू और जहाज के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। टेस्ट एटलस ने 6 स्लाइड में कुछ इमेज शेयर किए हैं। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे कैटेगरी के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें शामिल हैं। इस पोस्ट में यात्रियों के लिए उनके टिकट के मुताबिक उनको मिलने वाले डाइनिंग हॉल की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। (मेनू में शामिल करें ये पारंपरिक डिशेज)
फूड मेन्यू में शामिल डिशेज थी
मेन्यू में चिकन करी, बेक्ड फिश, स्प्रिंग लैम्ब, मटन और रोस्ट टर्की, ग्रिल्ड मटन चॉप्स, बैक्ड जैकेट पोटैटो, कस्टर्ड पुडिंग (फ्रूट कस्टर्ड पुडिंग), पेस्ट्री, रोस्ट बीफ, प्लम पुडिंग (क्रिसमस पुडिंग भी कहा जाता है) जैसे डिशेज शामिल थे। जिस शाम यह शानदार जहाज डूबा था उस रात दूसरी श्रेणी के यात्रियों ने प्लम पुडिंग खाया था। प्रथम श्रेणी के यात्रियों को ब्रिल, सब्जियां, कॉर्न बीफ, मटन चॉप्स, कस्टर्ड पुडिंग, कई तरह के पनीर और पॉटेड झींगा परोसा गया। वहीं, थर्ड कैटेगरी में यात्रियों को दलिया, दूध और सार्डिन, उबले हुए आलू, अंडा, ब्रेड और मक्खन, मुरब्बा और स्वीडिश ब्रेड भी परोसी गई।
इसे भी पढ़ें: सात भारतीय व्यंजनों ने दुनिया के बेस्ट वीगन डिशेज की लिस्ट में बनाई जगह
वायरल पोस्ट में यूजर्स का रिएक्शन
View this post on Instagram
इस पोस्ट को शेयर करते हुए टेस्ट एटलस ने लिखा है, “15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक जहाज को अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक में डूबे 111 साल हो चुके हैं। टाइटैनिक सबसे शानदार जहाज था।" इस पोस्ट को अपलोड करने के बाद इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “आजकल मेरे लिए थर्ड क्लास ब्रेकफास्ट भी ठीक रहेगा।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए डाइनिंग हॉल की तारीफ की है और कहा है कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “अगर मुझे अपना आखिरी भोजन करना है, तो मुझे उम्मीद है कि मैं इस तरह खा सकती हूं!”(बिना काजू के भी बन जाएगा 'शाही पनीर', बस आजमाएं ये 3 टिप्स)
इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे पॉपुलर डिश में तीसरे नंबर पर आया 'शाही पनीर', लिस्ट में शामिल हुए 6 भारतीय पकवान
इस लेख में हमने आपके साथ टाइटैनिक जहाज के फूड मेन्यू से जुड़ी जानकारी शेयर की है। हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों