गर्मियों में मटके का पानी पीना काफी फायदेमंद होता है। अधिकतर लोग फ्रिज की जगह आज भी मटके का ही पानी पीना पसंद करते हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग भी मिट्टी के घड़े में भी पानी पीने की सलाह देते थे। पुराने समय लोगों के घरों में फ्रिज की जगह मटका इस इस्तेमाल होता था। इसके पानी से शरीर में कई तरह के फायदे होने के साथ इससे प्यास भी जल्दी बुझती है। दरअसल, मटके में रखा हुआ पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है। जबकि फ्रिज का पानी इलेक्ट्रॉनिक विधि से ठंडा किया जाता है। ऐसे में उसके सेवन से कई तरह की बीमारियां आदि भी होने का खतरा बना रहता है।
घड़े का पानी पीने में काफी स्वादिष्ट भी लगता है। इस पानी में एक अलग ही सौंधी मिट्टी की खुशबू आती है। ऐसे में इसको पीने से काफी राहत मिलती है। वही आजकल नार्मल मटकों की जगह आपको सेरेमिक और तरह-तरह की मिट्टी के मटके देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही उनपर सुंदर पेंटिंग भी की जाती है ताकि वो देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, लेकिन मटका रखने से पहले हमें उसके उपयोग के तरीकों के बारे में भी पता होना चाहिए। तभी हमें फ्रिज जैसा ठंडा पानी मटके में मिलेगा। कई लोग एक ही मटके को दो-तीन साल भी यूज कर लेते हैं, परंतु साथ में कुछ सावधानियां भी बरतनी जरूरी होती हैं। तभी उसका पानी ठंडा रह पाता है।
यदि आप भी हर साल गर्मियों में नया मटका लेकर आती हैं या फिर पुराना मटका इस्तेमाल करती हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिसको अपनाकर आप भी अपने घड़े का पानी एकदम कूल-कूल रख सकती हैं। आइए जानें कुछ असरदार तरीके जिनसे आपको पूरी गर्मी ठंडा और शुद्ध पानी पीने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल, फ्रिज जैसा ठंडा रहेगा मटके का पानी
ये भी पढ़ें: मटके का पानी होगा फ्रिज की तरह ठंडा बस आजमाएं ये ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।