herzindagi
how to store whipped coffee

अब फेंटी हुई कॉफी लंबे समय तक नहीं होगी खराब, फॉलो करें ये टिप्स

how to store whipped coffee: यदि आप कॉफी लवर हैं और आपको फेंटी हुई कॉफी पीना बेहद पसंद है, लेकिन फेंट कर रखने के कुछ दिन बाद वो खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे। जिनको फॉलो करके आप कॉफी को फेंटकर लंबे समय के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-30, 17:15 IST

चाय और कॉफी के दीवाने आपको कदम-कदम पर मिल जाएंगे। सर्दी हो या गर्मी कुछ लोगों को कॉफी और चाय हर मौसम में पीना बेहद पसंद होता है। इसके साथ ही आजकल इसमें भी कई तरह की वैरायटी आपको देखने को मिल रही है। जिस तरह कुछ लोग मसाला चाय, तंदूरी चाय, ब्लैक टी, आइस टी, लेमन टी पीना पसंद करते हैं। वहीं कॉफी में भी कुछ लोग कैपेचीनो, लेटे, ब्लैक कॉफी और कुछ लोग फेंट कर झाग वाली कॉफी पीने के शौकीन होते हैं। फेंट कर बनाई जाने वाली कॉफी में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है, लेकिन पीने के बाद इस कॉफी का बेहतरीन टेस्ट आता है। इस कॉफी को डालगोना कॉफी कहा जाता है। 

कुछ लोग समय बचाने के लिए ज्यादा सी कॉफी फेंट कर रख लेते हैं, लेकिन अक्सर लोगों के साथ इसके एक दो दिन बार खराब होने की समस्या सामने आने लगती है। ऐसे में कॉफी बर्बाद हो जाती है। यदि आप भी इस तरह की परेशानी का सामना करती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बीटन कॉफी को भी कई दिनों तक स्टोर करके रख सकती हैं। आप जब चाहे इसको अपने अनुसार बनाकर पी सकती हैं। आइए जान लेते हैं कुछ आसान तरीके। जिनसे आप अपनी कॉफी को जल्दी खराब होने से बचा सकती हैं

ऐसे स्टोर करें बीटन कॉफी

how to beat coffee

एयर टाइट और कांच के कंटेनर में रखें

container

यदि आपने ज्यादा कॉफी फेंट कर रख ली है या कॉफी आप स्टोर करके ज्यादा दिनों तक रखना चाहती हैं, तो आप इसको किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें। साथ ही, कभी भी कॉफी को प्लास्टिक के कंटेनर में स्टोर करके नहीं रखने। हमेशा कांच के कंटेनर का ही इस्तेमाल करें। इससे आपकी कॉफी की शेल्फ लाइफ बढ़ जाएगी।

थोड़े-थोड़े समय में फेंटते रहें

आप कॉफी को फेंटने के बाद बच जाने पर उसको किसी कंटेनर में स्टोर करके रख दें। अब इसको आप एक या दो दिन में फेंटते रहें। ऐसा करने से कॉफी सूखेगी नही और वो जल्दी खराब नही नही होगी।

ये भी पढ़ें: Tried and Tested: इन 5 हैक्स की मदद से साफ किए मैंने स्टेन्ड कॉफी मग्स, आप भी ट्राई करें

नोर्मल टेम्प्रेचर में रखें

फेंटी हुई कॉफी को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए उसको हमेशा न ज्यादा गर्म और न ही ज्यादा ठंडी जगह पर रखें। हमेशा कॉफी को नॉर्मल टेम्प्रेचर पर स्टोर करके रखने। ऐसा करने से भी आपकी कॉफी खराब होने से बच जाएगी।

गीला या चम्मच न डालें

कभी भी कॉफी निकालने के लिए गीले या गंदे चम्मच का यूज नही करना चाहिए। ऐसा करने से उसमें उस चीज की स्मेल आएगी साथ ही नमी जाने की वजह से कॉफी जल्दी खराब होने के चांस रहेंगे।

फ्रीज में भी कर सकते हैं स्टोर

fridge

अप फेंटी हुई कॉफी को गर्मियों के मौसम में फ्रीज में भी स्टोर करके रख सकती हैं। इस तरह से आपकी कॉफी जल्दी खराब नही होने पाएगी। ध्यान रहे समय-समय पर इसको चलाते जरुर रहें।

ये भी पढ़ें: Filter And Normal Coffee Difference: क्या आप जानते हैं फिल्टर और नार्मल कॉफी के बीच का अंतर? ऐसे करें पहचान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।