Kitchen Hacks: उबालते वक्त पानी में ही फूट जाते हैं अंडे, अपनाएं ये तरीके

How to Boil Perfect Eggs: क्या आपके भी अंडे उबालते वक्त पानी में फूट जाते हैं? ऐसे में उनके अंदर पानी भर जाता है और इस्तेमाल करने का भी मन नहीं करता तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इन्हें फॉलो करने से  आपके अंडे पानी में बॉइल करते समय नहीं फूटेंगे।
eggs benefits

अंडा खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन्स,मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा सर्दियों में इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा और गर्माहट बनी रहती है। ऐसे में डॉक्टर भी बच्चों और बड़ों को इसका सेवन करने की सलाह देते हैं। जिम करने वाले लोग भी रोजाना अंडे खाते हैं। हर कोई अंडे को अलग तरीके से बनाकर खाता है। कुछ लोग अंडे उबालकर कुछ आमलेट और भुर्जी बनाकर और भी अन्य तरीकों से इसको खाया जाता है।

इन सभी में अंडे खाने का बेस्ट तरीका होता है इनको उबालकर खाना। उबले हुए अंडों में सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। ऐसे में बॉइल एग खाने से शरीर को काफी ताकत मिलती है। इनको बच्चे से बड़े हर कोई आसानी से खा भी लेता है, लेकिन यही अंडे उबालने के दौरान कभी-कभी पानी में ही फूट जाते हैं। ऐसे में उनके अंदर पानी भर जाता है और खाते समय स्वाद में काफी खराब लगते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अंडों को उबालते वक्त फटने से बचा सकती हैं।

नमक या सिरका मिलाएं

vinegar uses

अगर आपके अंडे भी उबालते वक्त पानी में फूट हो जाते हैं, तो आप इस ट्रिक को अपना सकती हैं। इसके लिए आपको अंडे उबालते हुए उसमें एक चम्मच सिरका या सफेद नमक डालना है। ऐसा करने से आपके अंडे कभी नहीं फटेंगे और बढ़िया उबलेंगे।

नार्मल पानी में डालें

eggs benefits

अंडों को उबलते वक्त फटने से बचाने के लिए आप बर्तन में अंडे रखें उसके ऊपर नॉर्मल पानी डालें और फिर गैस पर रखें। पानी खौलने के बाद उसमें अंडे डालने से वह फट सकते हैं। इस तरीके से आपको परफेक्ट उबले अंडे मिलेंगे।

बड़े बर्तन में उबालें अंडे

eggs benefits

हमेशा अंडों को उबालने के लिए कोई बड़ा बर्तन लेना चाहिए। दरअसल, अंडे जब उबलते हैं तो पानी में इधर-उधर घूमने लगते हैं। ऐसे में एक-दूसरे से टकराने की वजह से वो पानी में फूट सकते हैं।

नींबू का रस डालें

अंडा उबालते हुए यदि आप पानी में नींबू का रस मिक्स कर देती है, तो इससे भी अंडे उबलते हुए नहीं फूटेंगे।

धीमी आंच पर करें कुक

how to prevent eggs to crack

हमेशा अंडों को उबालने के दौरान याद रहे एक बार उबाल आ जाने के बाद उनको धीमी आंच पर पकने दें। ऐसा करने से वं फूटेंगे भी नहीं और अंदर से अच्छी तरह पक जाएंगे।

ये भी पढ़ें:जरूरत से ज्यादा उबाल लिए हैं अंडे, इन आसान तरीकों से करेंगे स्टोर तो नहीं होंगे खराब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP