herzindagi
how to make soft dough

गर्मियों में आटा गूंथने के बाद ऊपर बन जाती है पपड़ी तो इन टिप्स की लें मदद

गर्मियों के दिनों में अक्सर आटा गूंथने के बाद थोड़ी ही देर में आटा के ऊपर पपड़ी जम जाती है। रोटी बनाते वक्त आटा के ऊपर बनी पपड़ी को निकालना मुश्किल होता है, ऐसे में आटा गूंथने के बाद इन टिप्स को फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-13, 19:30 IST

गर्मियों में ताजी से ताजी चीज बहुत जल्दी सुख जाती है, साथ ही बाहर खुले में यदि किसी चीज को रखते हैं तो वह बहुत जल्दी खराब होती है या सूख जाती है। ऐसा ही कुछ हाल बाहर खुले में रखे हुए चावल और सब्जी का है। चावल और सब्जी फ्रिज में रखकर सूखने से बचा सकते हैं। लेकिन गूंथे हुए आटे का क्या, जिससे थोड़ी देर बाद रोटी बनानी हो। बता दें कि रोटी गूंथने के बाद जब हम एक तरफ आटा को खुले में रखे रहते हैं और दूसरी ओर रोटी बनाते रहते हैं, तो आटा या लोई सूखने लगते हैं। बता दें कि गूंधे हुए रोटी के ऊपर में जब पपड़ी जम जाती है, तो वह रोटी को ढंग से बेलने नहीं देती है। इसके अलावा रोटी या पूड़ी ठीक से फूल नहीं पाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपके गूंथे हुए आटे के ऊपर पपड़ी नहीं बनेगी।

गूंथे हुए आटे में पपड़ी जम जाती है तो इन टिप्स को करें फॉलो

tips to prevent crust forms on top after kneading dough

आटे को गिला कपड़े से ढकें

आटा गूंथने के बाद गर्मियों में उसे सूखने या ऊपर में एक परत की पपड़ी जमने से बचाने के लिए गिला कपड़े का उपयोग करें। आप किसी भी साफ सूती के कपड़े या किचन टावल को पानी में भिगो लें और उसे निचोड़कर आटा को लपेटकर रखें या ढक दें।

इसे भी पढ़ें: बच गया है अचार का पानी, तो इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल 

आटे को किसी बर्तन से ढक कर रखें

रोटी बेलने में यदि वक्त है तो आप कपड़े के बजाए किसी बर्तन से गूंथे हुए आटा को ढक सकते हैं। इससे आटा के ऊपर गर्म हवा नहीं पड़ेगी और आटे में जल्दी पपड़ी नहीं बनेगी।

आटे के ऊपर सूखा आटा लगाएं

How do you keep dough from forming crust

आटा के ऊपर यदि आप सूखा आटा भी लगाकर रखते हैं, तो कई हद तक आटा जल्दी सूखेगा नहीं और न ही उसमें पपड़ी जमेगी। ऊपर की परत जब गीली होती है तो वह गर्म हवा से सूखकर पपड़ी बन जाती है। ऐसे में आप ऊपर आटा छिड़क दें।

इसे भी पढ़ें: दही वाली भिंडी की ये रेसिपी है लाजवाब, एक बार खा ली तो बार-बार मांगेंगे

आटे के ऊपर तेल लगाएं

आटा के ऊपर आप चाहें तो तेल लगाकर भी छोड़ सकते हैं। आटा या पिर लोई में तेल लगाएं और छोड़ दें, यह पूड़ी और पराठे के आटेके लिए बेस्ट है, क्योंकि दोनों को सेकते वक्त तेल का उपयोग किया जाता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: ciaoflorentina.com and Freepi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।