दही भिंडी की सब्जी के बारे में सभी को पता नहीं है, बता दें कि यह बहुत सरल और स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप बहुत कम समय में बनाकर परोस सकते हैं। वैसे तो आप सभी ने भरवां भिंडी और मसाले वाली भिंडी समते कई सारी भिंडी की रेसिपी खाई होगी। यह दोनों ही बहुत फेमस रेसिपी है, लेकिन भिंडी से बनने वाली दही भिंडी या भिंडी की कढ़ी के बारे में सभी को नहीं पता है। बता दें कि यह एक छत्तीसगढ़ी रेसिपी है, जिसे लोग अलग-अलग तरीके से बनाकर खाते हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ भिंडी कढ़ी की ये लाजवाब रेसिपी शेयर करने वाले हैं, जो काफी टेस्टी और बनाने में सरल है। आप इसे 20 मिनट में बनाकर चावल या फिर रोटी के साथ परोस सकते हैं।
भिंडी कढ़ी या दही भिंडी बनाने की रेसिपी (Dahi Bhindi Recipe)
- दही वाली भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को साफ पानी में धोकर गोल गोल काट लें।
- अब भिंडी को तलने के लिए एक कड़ाही (कड़ाहीसाफ करने के टिप्स) में तेल गर्म करें और उसमें तेल डालकर गर्म होने दें।
- तेल गर्म हो जाए तो भिंडी को तलें और हल्का सुनहरा होने तक तलें।
- भिंडी अच्छे से तल जाए तो प्लेट में निकाल लें और एक तरफ रखें।
- कड़ाही से तेल निकाल लें और करीब एक चम्मच के आस-पास छोड़ दें।
- अब तेल में आधा चम्मच मेथी, हरी मिर्च बारीक कटी हुई और करी पत्ता डालकर चटका लें।
- अब मथी हुई दही डालें और एक कटोरी पानी डालकर मिक्स करें।
- कढ़ी में उबाल आ जाए तो भिंडी, नमक और हल्दी डालें और सभी को 5-7 मिनट के लिए पकाएं।
- सब्जी पक जाए तो आंच बंद करें और रोटी, पराठा या चावल के साथ इसे खाने के लिए सर्व करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: hebbarskitchen, manjulaskitchen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों