खाना बनाने के बाद हाथों से आ रही है लहसुन-प्याज की स्मेल, तो कुछ इस तरह करें इसे दूर

अगर खाना बनाने के बाद आपके हाथों से कई दिनों तक प्याज और लहसुन की महक आती है तो आप इन टिप्स को अपनाकर इस स्मेल को दूर कर सकती हैं।

 

onion and garlic smell from your hands tips

लहसुन और प्याज ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल लगभग हर सब्जी में किया जाता है। यकीनन यह भोजन के स्वाद को काफी बेहतर बना देते हैं। इतना ही नहीं, प्याज को तो सलाद में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह जहां खाने में टेस्टी होते हैं, वहीं हेल्थ के लिए भी काफी अच्छे माने जाते हैं। लेकिन इनके साथ एक समस्या यह होती है कि प्याज व लहसुन को काटने के बाद हाथों में से महक आती है और यह स्मेल साबुन से हाथ धोने के बाद भी जाती नहीं है। दरअसल, प्याज व लहसुन जैसे खाद्य पदार्थों में सल्फर होता है और यही कारण है कि उनकी गंध बहुत तेज होती है। जब आप प्याज या लहसुन को काटती, छीलती या क्रश करती हैं तो इसमें से सल्फर कंपाउड निकलता है। जो जिसकी महक बाद में काफी देर तक हाथों में रह जाती है।

आप भी ऐसी ही समस्या का कई बार सामना करती होंगी। हालांकि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों से आने वाली प्याज व लहसुन की स्मेल को आसानी से दूर कर सकती हैं-

इसे भी पढ़ें:इन टिप्स को अपनाने के बाद आपका फूड लंबे समय तक नहीं होगा खराब

साल्ट वॉश

onion and garlic smell from your hands Inside

नमक हाथों से आने वाली महक को दूर करने में मदद करता है। आप नमक की मदद से हाथों को वॉश करके महक को दूर करें। इसके लिए आप हाथों में हैंड सोप और नमक लेकर उसे रब करें। यह एक स्क्रब की तरह काम करेगा और इससे हाथों की महक दूर होगी।अपने ब्रेकफास्ट के लिए इस तरह चुनें सही फ़ूड आइटम्स


स्टेनलेस स्टील

onion and garlic smell from your hands Inside

यह एक कमाल की ट्रिक है, जो प्याज और लहसुन दोनों की महक को दूर करता है। इसके लिए आप प्याज व लहसुन को काटने के बाद किसी भी स्टेनलेस स्टील की चीज जैसे चम्मच, चाकू यहां तक कि सिंक के किनारे से ठंडे पानी के नीचे हाथों को रगड़ें। आप कुछ ऐसा समझें कि आपके हाथों में चम्मच नहीं, बल्कि साबुन है। जिस तरह आप साबुन के साथ ठंडे पानी के नीचे हाथ धोती हैं, ठीक उसी तरह चम्मच का इस्तेमाल करें। दअसल, प्याज व लहसुन में मौजूद सल्फर जब धातु के साथ प्रतिक्रिया करते हैं तो यह उसे न्युट्रिलाइज कर देते हैं। जिससे हाथों की गंध दूर हो जाती है।

नींबू का रस

onion and garlic smell from your hands Inside

अपने हाथों से प्याज की गंध को दूर करने के लिए आप कुछ नींबू का रस और ठंडे पानी से अपने हाथ धोने की कोशिश करें। इसके लिए आप अपने हाथों में नींबू का रस लें और हाथों को अच्छी तरह रब करें। इसके बाद आप ठंडे पानी से हाथों को धो लें।

इसे भी पढ़ें:मशरूम को लास्ट लॉन्ग बनाने के लिए कुछ इस तरह करें स्टोर


सेब का सिरका

onion and garlic smell from your hands Inside

सेब का सिरका भी हाथों से आने वाली स्मेल को दूर करने में सहायक है। बस आप कुछ बूंदे एप्पल साइडर विनेगर की अपने हाथों में लें और अच्छी तरह रब करें। उसके बाद हाथों को पानी की मदद से क्लीन करें। अगर आपके पास सिरका नहीं है तो आप अपने बाथरूम कैबिनेट में मौजूद माउथवॉश की कुछ बूंदें हाथों पर डालें और तब तक रगड़ें जब तक कि गंध न चली जाए।

टूथपेस्ट

onion and garlic smell from your hands Inside

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन टूथपेस्ट भी हाथों से आने वाली प्याज और लहसुन की महक को दूर करती है। हालांकि आप इस बात पर ध्यान दें कि वह जेल बेस्ड टूथपेस्ट ना हो। बल्कि इसकी जगह आप फ्लोराइड बेस के साथ टूथपेस्ट का उपयोग करें।

अब अगर कभी प्याज या लहसुन काटने के बाद आपके हाथों से स्मेल आए तो परेशान ना हो, बस इन टिप्स को अपनाएं और हाथों से आने वाली महक को दूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP