सूखे मसालों को भूनते समय रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो हर डिश बनेगी होटल जैसी

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर सूखे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन्हें भूनते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए इस लेख में।
how to roast spices for maximum flavor

यह तो हम सभी जानते हैं कि खाने का असली स्वाद उसके मसालों में छिपा होता है। शायद यही वजह है कि जब हम रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो खाने का रंग, महक व स्वाद लाजवाब होता है। लेकिन जब घर पर वही डिश बनाई जाती है तो वह रंग व स्वाद नहीं आता है। आप भी अक्सर सोचती होंगी कि आपके मसाले रेस्टोरेंट वाले मसालों की तरह खुशबूदार और तीखे क्यों नहीं लगते है। दरअसल, इसके पीछे की असली वजह है मसालों को सही तरीके से ना भूनना। जी हां, अगर आप घर पर मसाले भून रही हैं और उसमें कुछ चीजों को नजरअंदाज कर देती हैं तो फिर आपको खाने की वह खुशबू व महक नहीं मिल पाती है, जिसकी आपने उम्मीद की होती है।

जी हां, मसालों को भूनने के लिए उन्हें सिर्फ गरम तवे या पैन में ही डालना काफी नहीं होता है, बल्कि इन्हें भूनने का एक तरीका होता है, जिससे मसालों से वो गहरी खुशबू और बढ़िया स्वाद निकाला जा सके। अगर मसाले ज़्यादा भून गए या कुछ छोटी गलतियां हो गईं, तो मसाले कड़वे भी हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सूखे मसालों को भूनने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं।

मोटे तले वाले पैन का करें इस्तेमाल

जब आप मसालों को भून रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा मोटे तले वाले पैन या कड़ाही का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से गर्मी बराबर फैलती है, जिससे मसाले जल्दी जलते नहीं हैं। अगर बर्तन की तली पतली होगी तो इससे मसाले कहीं से कच्चे रह जाएंगे और कहीं से जल सकते हैं।

roasting spices tips

आंच ना हो तेज

कई बार लोग समय बचाने के चक्कर में तेज आंच पर मसालों को भूनने लग जाते हैं। ऐसा करने से मसाले बाहर से तो जल जाते हैं, लेकिन अंदर से कच्चे रहते हैं। अगर आप सच में मसालों की असली महक व स्वाद का आनंद लेना चाहती हैं तो उन्हें धीमी आंच पर ही भूनें।

ये भी पढ़ें: मसाले में दिख रहे हैं कीड़ें? इन तरीकों से करें सफाया

लगातार चलाते रहें मसाले

जब आप मसाले भून रही हैं तो इस टिप को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। मसालों को भूनते समय उन्हें लगातार चलाते रहें। जब पैन गरम हो जाता है और उस समय आप मसालों को कुछ देर के लिए भी ऐसे ही छोड़ देती हैं तो इससे मसालों के जलने व उनमें कड़वाहट महसूस होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

how to roast spices for maximum flavor

जरूरत के अनुसार भूनें मसाले

आपको यह पता होना चाहिए कि हर मसाले को भूनने का टाइम अलग होता है। इसलिए सभी को एक साथ भूनना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। जहां सरसों जल्दी फूटती है, वहीं साबुत धनिया को भूनने में थोड़ा वक्त लगता है। अगर आप समय बचाने के लिए सभी मसालों को एक साथ पैन में डालेंगी तो इससे कोई मसाला जल जाएग और कोई कच्चा रह जाएगा।

ये भी पढ़ें: घर पर आसान-सी ट्रिक से बना सकते हैं कई मसाले, जानें क्या है तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP