मार्केट से प्रोटीन पाउडर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

 इन दिनों मार्केट में कई तरह के प्रोटीन पाउडर मिलते हैं। लेकिन जब आप प्रोटीन पाउडर को खरीदते हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

protein powder choosing tips

आज के समय में अधिकतर लोग फिटनेस कॉन्शियस हो गए हैं और ऐसे में वे अपनी डाइट में प्रोटीन पाउडर को जरूर शामिल करते हैं। खासतौर से, जो लोग वर्कआउट करते हैं और अपनी बॉडी को एक बेहतर शेप देना चाहते हैं, वे प्रोटीन के अन्य सोर्स को डाइट में शामिल करने के साथ-साथ प्रोटीन पाउडर का सेवन भी करते हैं। यकीनन प्रोटीन पाउडर का सेवन करने में कोई बुराई नहीं है। बस जरूरी है कि आप जिस प्रोटीन पाउडर का सेवन कर रहे हैं, वह आपके शरीर की जरूरतों को पूरा करता हो।

What should I keep in mind when buying whey protein

चूंकि, इन दिनों मार्केट में कई ब्रांड्स के अलग-अलग प्रोटीन पाउडर अवेलेबल हैं, इसलिए एक सही प्रोटीन पाउडर का चयन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। कई बार हम गलत प्रोटीन पाउडर का सेवन करते रहते हैं और ऐसे में हमें वह रिजल्ट नहीं मिल पाता है, जिसकी हमें उम्मीद होती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि मार्केट से प्रोटीन पाउडर खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

अपने गोल्स पर करें फोकस

How do I choose a protein powder brand

जब आप मार्केट से प्रोटीन पाउडर खरीदने जाएं तो आपको सबसे पहले अपने गोल्स पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, आप वजन कम करना चाहते हैं या फिर मसल्स बिल्डअप करना चाहते हैं या फिर पोस्ट वर्कआउट लेना है या फिर दिन भर की प्रोटीन जरूरतों को पूरा करने के लिए ले रहे हैं, इन सभी बातों पर ध्यान देकर ही प्रोटीन पाउडर ही चुनें।

इसे भी पढ़ें: क्या है मून केक? जानें चाइनीज कल्चर में इसका महत्व और बनाने का तरीका

प्रोटीन के टाइप पर दें ध्यान

इन दिनों मार्केट में कई तरह के प्रोटीन सप्लीमेंट अवेलेबल हैं। व्हे प्रोटीनसप्लीमेंट, कैसीन प्रोटीन सप्लीमेंट, सोया प्रोटीन सप्लीमेंट, ब्राउन राइस प्रोटीन सप्लीमेंट आदि। इसलिए, आपको इन्हें खरीदते समय प्रोटीन के टाइप पर ध्यान देना चाहिए। मसलन व्हे प्रोटीन शरीर में बहुत जल्दी में अब्जॉर्ब होता है, जिससे बॉडी को तुरंत प्रोटीन का एक रिकवरी सोर्स मिलता है। इसलिए व्हे प्रोटीन का सेवन करना वर्कआउट के बाद काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप इसे स्लीपिंग टाइम में लेते हैं तो ऐसे में इस समय व्हे प्रोटीन लेने से वह फैट में कन्वर्ट हो जाएगा। रात के समय कैसीन प्रोटीन लेना काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए, आप किस समय प्रोटीन पाउडर लेने वाले हैं, उस पर भी ध्यान दें।

लेबल को करें चेक

How to choose the best protein powder

कई बार ऐसा होता है कि लोग सिर्फ प्रोटीन पाउडर के बॉक्स पर लिखे व्हे प्रोटीन या सोया प्रोटीनको देखकर उसे खरीद लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा आपको इसके पीछे लेबल को भी जरूर चेक करना चाहिए। कोशिश करें कि उसमें किसी तरह के एडिटिव्स, फिलर्स या आर्टिफिशियल स्वीटनर आदि का इस्तेमाल ना किया गया हो।

ब्रांड और कीमत पर दें ध्यान

प्रोटीन पाउडर का सेवन करते समय आपको उसके ब्रांड व कीमत पर भी खासतौर से ध्यान देना चाहिए। अगर वह ब्रांड सर्टिफाइड हो, तभी उसे खरीदें। कभी भी कोई लोकल ब्रांड का प्रोटीन पाउडर ना खरीदें। आप प्रोटीन पाउडर की कीमत पर ध्यान दें। चूंकि आपको लगातार उसे लेना है तो ऐसे में उसका पॉकेट फ्रेंडली होना भी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: जानें फ्रिज में कटे हुए प्याज को स्टोर क्यों नहीं करना चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP