अब मौसम बदलने लगा है और बदलते मौसम में फ्रिज की अधिक जरूरत महसूस होने लगी है। चाहें फल-सब्जियां हो या फिर आटा या फिर दूध, अब महिलाएं हर फूड आइटम की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए फ्रिज में सामान रखना शुरू कर चुकी हैं। ऐसे में फ्रिज में स्पेस की प्रॉब्लम होना बेहद ही आम बात है। अमूमन यह देखने में आता है कि गर्मी के मौसम में फ्रिज में महिलाओं को हमेशा ही स्पेस कम लगता है और ऐसे में वह अक्सर नया और बड़ा फ्रिज खरीदने का विचार करती हैं।
हालांकि, इस तरह बड़ा फ्रिज खरीदने में हजारों रूपए खर्च करना समझदारी नहीं है। साथ ही बिग साइज फ्रिज के लिए आपको अपने घर में भी अधिक स्पेस की जरूरत होगी। बेहतर होगा कि आप कुछ ऐसे आसान उपाय अपनाएं, जिससे आप अपने मौजूदा फ्रिज के स्पेस को ही मैक्सिमाइज कर पाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फ्रिज के स्पेस को मैक्सिमाइज करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
करें डिक्लटर और बढ़ाएं फ्रिज का स्पेस
यह फ्रिज के स्पेस को बढ़ाने के सबसे आम लेकिन प्रभावशाली तरीकों में से एक है। दरअसल, यह देखने में आता है कि फ्रिज में हम कई बार सब्जी या आटा रखकर भूल जाते हैं और फिर जब वह खराब हो जाता है, तब भी फ्रिज में ही रखा रहता है। इस तरह, वह आपके फ्रिज का स्पेस घेरता है और आपको आवश्यक चीजों को फ्रिज में रखने में परेशानी होती है। ऐसे में सबसे बेहतर तरीका है कि आप हर आठ-दस दिन में फ्रिज की सफाई अवश्य करें। ऐसा करने से ना केवल फ्रिज नया जैसा बना रहेगा, बल्कि आप उन अतिरिक्त चीजों को बाहर निकालकर अपने फ्रिज के स्पेस को भी बढ़ा पाएंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-इस तरह से रखें अपनी फ्रिज का ख्याल, बार-बार नहीं होगी खराब
फ्रिज कंटेनर की लें मदद
आजकल मार्केट में फ्रिज के लिए अलग से कंटेनर अवेलेबल होते हैं, जो आसानी से डिटैचेबल होते हैं। इस तरह के कंटेनर आपकी फ्रिज की शेल्फ के साथ आसानी से अटैच हो जाते हैं और इस तरह यह आपके फ्रिज के स्पेस को बढ़ाने में मदद करते हैं। इनकी खूबी यह होती है कि जब भी आपको इनकी जरूरत हो, इन्हें शेल्फ के साथ अटैच करें और जब जरूरत ना हो तो इन्हें निकालकर व साफ करके स्टोर कर लें।
वायर शेल्फ से स्पेस करें मैक्सिमाइज
यह एक ऐसा हैक है, जो अधिकतर महिलाओं को पसंद आएगा। अमूमन फ्रिज में शेल्फ के रूप में वायर शेल्फ को ही दिया जाता है। तो अगर आप चाहें तो सिर्फ उसके ऊपर ही नहीं, बल्कि निचले हिस्से भी सामान स्टोर कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप जिप लॉक बैग व अन्य बैग में रखी हुई फूड आइटम को बाइंडर क्लिप्स की मदद से वायर शेल्फ में हैंग करें। इस तरह आप शेल्फ के ऊपर और नीचे दोनों साइड के एरिया को आसानी से यूज कर पाएंगी और फ्रिज के स्पेस को मैक्सिमाइज कर पाएंगी।
जिपर बैग से बढ़ाएं स्पेस
अगर आप अपने फ्रिज में फल-सब्जियों को बेहद आसान तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में जिपर बैग का इस्तेमालकरें। जब आप इनमें अपनी फूड आइटम्स को रखती हैं तो यह काफी कम स्पेस लेते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो इन बैग्स को एक के उपर एक करके भी रख सकती हैं। इस तरह आप एक ही शेल्फ पर काफी आइटम आसानी से रख पाएंगी और आपके फ्रिज का स्पेस भी बढ़ेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-10 आसान किचन हैक्स जो आपके काम को बना देंगे आसान
मैग्नेट का लें सहारा
यह भी एक तरीका है फ्रिज के स्पेस को मैक्सिमाइज करने का। अगर आप फ्रिज के अंदर ही नहीं, बाहरी हिस्से में भी सामान को रखना चाहती हैं तो ऐेसे में आप छोटे प्लास्टिक के कंटेनरों के नीचे मैग्नेट लगाएं ताकि आप उन्हें फ्रिज के ऊपर ही नहीं, बल्कि साइड में हैंग कर सकें। इस तरह, आपके फ्रिज का स्पेस बढ़ेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pixabay, freepik, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों