Home Tips: कॉलेज स्टूडेंट्स को भी किचन के कामों के कारण नहीं होगी देर, बस फॉलो करें ये टिप्स

Student Life Hacks: अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और आपको पढ़ाई करने के साथ-साथ किचन के कामों को भी मैनेज करना होता है, तो इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

time saving kitchen hacks

स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज लाइफ में पढ़ाई के साथ-साथ किचन के कामों को हैंडल करना काफी हेक्टिक होता है। खासकर वैसे छात्रों के लिए जो घर से दूर और अकेले रहते हैं, क्योंकि स्टूडेंट्स पर हमेशा असाइनमेंट, प्रोजेक्ट आदि के सबमिशन के साथ-साथ पढ़ाई और एग्जाम का भी प्रेशर होता है। ये सारी समस्याएं उनके होश उड़ाने में कोई कसर तो वैसे ही नहीं छोड़ते हैं।

ऐसे में बिजी शेड्यूल के साथ खुद के लिए खाना बनाना नामुमकिन जैसा होता है, लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि खाना बनाने के काम भी खुद ही करें और इसमें ज्यादा समय भी न खर्च हो, तो चलिए हम आपको इसके लिए काम को आसान करने के कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं।

हर सामान पर लिखें नाम

कॉलेज लाइफ में पढ़ाई करने के साथ-साथ अगर आप खुद ही खाना भी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप समय की बचत करते हुए काम करें। ऐसे में, एक कारगर उपाय ये भी है कि आप किचन के सामानों को व्यवस्थित तरीके से रखें, ताकि उसे ढूंढने में ज्यादा समय न लगे। इसके लिए आप सामान के डिब्बों पर उसके नाम लिखकर चिपका सकते हैं। इससे आपको दूर से ही वह आइटम नजर आ जाएगा और ढूंढने में वक्त नहीं लगेगा।

खाने में बनाएं कम समय वाली चीजें

women working fast in kitchen

स्टूडेंट्स लाइफकी शेड्यूल काफी बिजी होती है और इसके साथ घंटों मेहनत करके खाना बनाना संभव नहीं है। अगर जल्दबाजी में आपको कॉलेज जाना है, तो आप सूप, फ्राइज या नूडल्स बना सकते हैं। इसे बनाने में न तो ज्यादा बर्तनों की जरूरत होती है और न ही इसमें बहुत ज्यादा समय ही लगता है। आप सब्जियों से बनी सूप पीकर भी रोजाना सुबह क्लास के लिए निकल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-झटपट खाना बनाने के मेरे ये किचन टिप्स आपके बहुत काम आएंगे

एक रात पहले ही कर लें तैयारी

स्टूडेंट्स को रोजाना सुबह कॉलेज या कोचिंग क्लासेस के लिए निकलना होता है। ऐसे में, संभव नहीं हो पाता है कि वह सुबह उठकर किचन के कामों को भी निपटाएं और तैयार भी समय पर हो जाएं। इसके लिए आप चाहें तो एक रात पहले ही तैयारी करके रख सकते हैं। आप जो भी सब्जी सुबह बनाना चाहते हैं, उसे काट कर पहले ही रख सकते हैं। ऐसा करने से अगली सुबह काम करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें-स्मार्ट गृहणी को जरूर पता होने चाहिए ये 10 किचन हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP