मिक्सर ग्राइंडर और ब्लेंडर का इस्तेमाल लगभग हर रोज किचन में किया जाता है। किसी ना किसी चीज को पीसने या ब्लेंड करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। कभी ये मसाला पीसने तो कभी लजीज चटनी बनाने के काम में आते हैं। इतना ही नहीं आप इनकी मदद से स्मूदी और शेक भी तैयार कर सकती हैं। पर खास बात यह है कि हम मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल बड़ी लापरवाही से करते हैं, इस कारण ये बार-बार आपका मिक्सर या ब्लेंडर खराब हो जाता है। ऐसे में आपको इन चीजों का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपका मिक्सर या ग्राइंडर बार-बार खराब ना हो।
तो आइए जानते हैं कि किन बातों को ध्यान में रखकर अपने मिक्सर को खराब होने से बचा सकते हैं।
ओवर लोडिंग से बचें
कभी भी मिक्सर ग्राइंडर या ब्लेंडर में आवश्यकता से ज्यादा सामग्री नहीं डालनी चाहिए। यदि आवश्यकता से ज्यादा सामग्री इसमें डाली जाती है तो इसका लिड खुलकर बाहर आ सकता है और इसके अंदर का सामान बाहर निकलकर गिर सकता है।
सभी सामग्रियों को मिश्रित न करें
लोग एक ही बार में सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डाल देते हैं, लेकिन इससे ब्लेड को ठीक से घूमने में असुविधा होती है। जैसे यदि धनिया की चटनी बना रही हैं तो चटनी की सारी सामग्री एक साथ मिक्सी में डालने से इसका ब्लेड फंसने लगता है जिससे चटनी ठीक से पिस नहीं पाती है। इसके अलावा फ्रूट जूस बनाते समय भी सभी फलों को मिक्स करने से बचें।
गर्म सामग्री न डालें
कभी भी मिक्सर के अंदर गरम सामग्री न डालें। ऐसा करने से मिक्सर का ढक्कन अचानक से खुल जाता है और सामग्री बाहर निकल कर गिरने लगती है। इससे किसी तरह की दुर्घटना भी हो सकती है।
गलत ब्लेड्स का इस्तेमाल न करें
हमेशा मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको गलत ब्लेड्स का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने से मिक्सर खराब हो सकता है और साथ ही आपकी इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री भी खराब हो सकती है।
लिड चेक कर लें
हमेशा मिक्सर ग्राइंडर का स्विच ऑन करते समय उसका लिड चेक कर लें कि ये ठीक से बंद है या नहीं। ऐसा न करने से लिड खुलकर बाहर निकल सकता है जी किसी बड़ी दुर्घटना को भी अंजाम दे सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मसालों की भी होती है एक्सपायरी डेट, लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इन्हें ऐसे करें स्टोर
इस्तेमाल के बाद ब्लेंडर को धो लें
ब्लेंडर का उपयोग करने के बाद, कुछ लोग इसे तुरंत नहीं धोते हैं ऐसा करना बिलकुल गलत है। क्योंकि आपकी यह आदत बैक्टीरिया के प्रजनन के लिए एक अच्छी जगह बना सकती है। यदि बचे हुए भोजन को जार के अंदर बहुत देर तक रखा जाता है, तो यह कठोर हो सकता है और इस तरह इसे साफ करना अधिक कठिन हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें : इन कुकिंग मिथ्स पर करेंगी भरोसा तो बिगड़ जाएगा आपके खाने का स्वाद
इस्तेमाल के बाद स्विच चेक कर लें
हमेशा मिक्सर ग्राइंडर इस्तेमाल करने के बाद इसका स्विच चेक कर लेना चाहिए। कभी भी स्विच ऑन नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से कभी अचानक से कोई बच्चा इसका इस्तेमाल कर सकता है और उसे चोट लग सकती है।
आप जब भी ब्लेंडर और मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करें आपको उपर्युक्त बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से आप किसी भी तरह की अनहोनी से तो बच ही सकती हैं साथ ही आपके एप्लांसेस लम्बे समय तक चलते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: free pik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों