Kitchen Hacks: गैस स्टोव खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

मार्केट में कई तरह के गैस स्टोव उपलब्ध हैं। ऐसे में सही गैस स्टोव का सिलेक्शन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। अगर आप सस्ते दाम पर बेहतर गैस स्टोव खरीदना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

 
Gas stove buying tips

गैस स्टोव किचन के सबसे जरूरी सामानों में से एक है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं लगभग पूरे दिन किसी न किसी चीज को बनाने के लिए करती हैं। इसलिए महिलाएं गैस स्टोव की क्लीनिंग पर ज्यादा फोकस करती हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपकी गैस ऊपर से तो एकदम साफ होती है लेकिन इसके अंदर काफी गंदगी जमा हो जाती है।

गैस स्टोव के अंदर गंदगी जमने के कारण कई परेशानियां पैदा होने लगती हैं। ऐसे में इसे साफ करने के बजाय हमारे पास दूसरा खरीदना ही पड़ता है। क्या आपकी रसोई को अपग्रेड करने और गैस स्टोव स्थापित करने की कोई योजना बना रहे हैं? मगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा गैस स्टोव खरीदना बेहतर है?

तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

स्टोव के साइज पर दें ध्यान

gas stove buying hacks

चूल्हे का आकार बहुत मायने रखता है क्योंकि मार्केट में हर साइज के गैस स्टोव आने लगे हैं। ऐसे में अपनी जगह के हिसाब से गैस स्टोव का चुनाव करना बेहतर होगा। गैस स्टोव को खरीदने से पहले किचन की जगह को नाप लें और फिर मार्केट में खरीदने के लिए जाएं। नाप लेते वक्त आप गैस की लंबाई और चौड़ाई नोट कर लें, ताकि आपके लिए स्टोर पर चूल्हे को सेलेक्ट करना आसान हो जाए।

इसे ज़रूर पढ़ें-गैस स्‍टोव के अंदर जम गई है गंदगी? तो साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

बर्नर करें चेक

आजकल बाजार में 1 से 6 बर्नर वाले चूल्हे उपलब्ध हैं। हालांकि, बर्नर का आकार, स्टोव के आकार पर निर्भर करता है। ऐसे में आप अपने परिवार के हिसाब से गैस स्टोव के बर्नर का ध्यान रखें। अगर आपका परिवार बड़ा है, तो 4 से 6 बर्नर वाला स्टोव ही खरीदें। वर्ना सिंगल लोगों के लिए 2 बर्नर वाला चूल्हा बेहतर रहेगा। (गैस स्टोव नॉब पर जमी गंदगी को साफ करने के हैक्स)

स्टाइल और डिजाइन जरूर देखें

Easy gas stove in hindi

आजकल मार्केट में गैस स्टोव से भरा हुआ है। हमें दर्जनों गैस स्टोव के डिजाइन मिल जाएंगे। आप भी सादा गैस स्टोव न खरीदकर डिजाइनर स्टोव पर भी ध्यान दें। आजकल स्टोव कई रंगों में आने लगे हैं जैसे- काले, लाल, नीले आदि। अगर आप इन रंगों का चुनाव किचन के हिसाब से करें। किचन में जो स्टोव अच्छा लगता है। बेहतर होगा कि आप स्टोव का लेटेस्ट डिजाइन का ही चुनाव करें। (गैस स्‍टोव लाइटर को साफ करने के 4 आसान टिप्‍स जानें)

आईएसआई से सर्टिफाइड हो

how to buy perfect gas stove

बेहतर होगा कि आप आईएसआई द्वारा प्रामाणिक गैस स्टोव ही खरीदें। कई बार स्टोर पर बिना आईएसआई वाला चूल्हा भी बेचा जाता है। ऐसे में सबसे पहले गैस स्टोव की अच्छी तरह से जांच कर लें और ISI चिह्न भारतीय मानक संस्थान की पहचान करें। यह खरीदना न सिर्फ आपके लिए सुरक्षित होगा बल्कि सालों-साल चलेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-Kitchen Hacks: गैस चूल्‍हे को साफ करने के लिए अपनाएं यह 5 आसान घरेलू टिप्‍स

इन टिप्स से आप एक अच्छी गैस स्टोव खरीद सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

आपको ये हैक्स अच्छे लगे हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह के और भी रोचक और आसान किचन हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP