हाल ही में फ़िल्म ‘बधाई हो’ में दिखाई दीं सान्या मल्होत्रा रियल लाइफ में ट्रेवल लवर हैं मगर इस बात से निराश भी हैं कि अब उन्हें इतना समय नहीं मिल पाता कि वो कोई लम्बा ट्रिप प्लान कर सकें। लेकिन, वो इस बात से खुश भी हैं कि फ़िल्मों और अपने काम की वजह से वो कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर पाती हैं।
हमने आपको सान्या मल्होत्रा के सोलो ट्रिप के बारे में भी बताया था और अब हम आपको बताएंगे उनके चाइना विज़िट के बारे में। बता दें कि कुछ महीनों पहले चाइना में हुए जैकी चैन अवॉर्ड फंक्शन में सान्या अपनी फ़िल्म ‘दंगल’ की को स्टार फातिमा सना शेख के साथ गई थीं और इस विज़िट की बहुत सी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर की थीं। चाइना की बहुत सी चीज़ें सान्या को पसंद आई, आइये जानते हैं-
सान्या मल्होत्रा ने हमें बताया कि जब वो चाइना गई थीं तो उनके पैर में चोट लग गई थी और इस वजह से वो ज्यादा जगहों की एक्सप्लोर नहीं कर पाईं। लेकिन, वो जहां जहां भी गई उसे बहुत एन्जॉय किया।
सान्या मल्होत्रा बताती हैं, “ हमने यहां बस अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया और बीजिंग और Datong गए। जगह घूमने से ज्यादा लोगों से मिले और आपको बता दूं कि यहां के लोग बहुत ही स्वीट हैं। हमें लगा कि यहां के लोग हमें पहचानेंगे नहीं मगर, एक रेस्तरां में जब हम गए तो लोग हमें पहचान रहे थे और एक्साइटमेंट में कह रहे थे They are Dangal girls, Geeta, Babita! यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि सिर्फ़ भारत ही नहीं विदेशों में भी हमें पहचान मिल रही है।
Read more : अनिता हस्सनंदानी की उनके पति के साथ की इन तस्वीरों पर से आप चाहकर भी नहीं हटा पाएंगी अपनी नजर
सान्या ने आगे कहा कि हमने यहां बहुत शॉपिंग की और बहुत खाना खाया। यहां का खाना इंडियन खाने से बहुत ही अलग था मगर, बहुत अच्छा था। सुशीज़ बहुत तरह के और बहुत टेस्टी मिलते हैं और Veggies के साथ ये लोग सोया सॉस डालकर खाते हैं। और उससे भी अच्छी बात है कि यहां एक फ़ूड कल्चर को फॉलो किया जाता है जिसमें सभी लोग मिलकर एक थाली में खाना खाते हैं, यह मुझे बहुत अच्छा लगा। बुरा बस इस बात का लग रहा था कि हम गर्मियों के मौसम में वहां गए थे, ” सान्या ने कहा।
सान्या ने बताया कि एक समय था जब वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं और दिल्ली रहती थीं। तब वो इंस्टेंट प्लान बनती थीं और बस पकड़ कर निकल जाती थीं। उनके घर वाले भी इस बात से दंग रहते थे कि वो कैसे सब कुछ प्लान करती हैं, एकदम से आकर कहती हैं कि मैं कल वहां जा रही हूं।
Image Courtesy : Instagram (@sanyamalhotra)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।