herzindagi
sandwich recipes  for kids at home

Sandwich Special: बच्चों के लिए घर पर ही आसानी से बनाएं ये टेस्टी सैंडविच की रेसिपीज

अगर आप भी बच्चे के लिए नाश्ते में सैंडविच बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो इन शानदार रेसिपीज को ज़रूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2021-01-22, 15:15 IST

सर्दियों के मौसम में गरम-गरम नाश्ता करना लगभग सभी पसंद करते हैं। खासकर घर के छोटे बच्चे तो नाश्ता के लिए मम्मी से बोलते रहते हैं कि आज कुछ अलग और टेस्टी नाश्ता बनाना मम्मी। अगर आपके भी घर में बच्चे कुछ ऐसा ही डिमांड करते हैं, तो आपको उनके सामने सैंडविच बना के ज़रूर परोसना चाहिए। अगर आप जो रोज-रोज एक ही सैंडविच बनाती है, तो आज आपके लिए कुछ अलग सैंडविच की रेसिपेज लेकर आए हैं। जी हां, आज इस लेख में हम आपको कुछ लाजवाब और टेस्ट से भरपूर सैंडविच की रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिसे आप कभी भी बनाकर बच्चों को खिला सकती हैं। सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि घर में अन्य सदस्यों को भी इन शानदार सैंडविच को परोस सकती हैं। तो चलिए जानते हैं रेसिपीज के बारे में।

स्वीट कॉर्न सैंडविच

sweet corn sandwich recipes for kids in

सामग्री

स्वीट कॉर्न- 1 कप, नमक-स्वादानुसार, काली मिर्च-1 चुटकी, बटर-2 चम्मच, ब्रेड-4, शिमला मिर्च-1/2 बारीक़ कटी हुई, टमाटर-1/2 कटा हुआ, प्याज-1/2 कटा हुआ, चीज-1 चम्मच कद्दूकस

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप स्वीट कॉर्न में नमक डालकर पानी में उबालकर अलग रख लीजिये।
  • इधर आप प्याज, टमाटर, चीज, काली मिर्च, शिमला मिर्च और हल्का नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
  • आप चाहें तो मिक्स सब्जी को कुछ देर के लिए पका के भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब ब्रेड की स्लाइस पर अच्छे से बटर लगा लीजिये और ब्रेड के ऊपर से स्वीट कॉर्न और मिक्स की हुई सब्जी को डालकर ऊपर से एक और ब्रेड को डाल दीजिये।
  • इसके बाद एक पैन में बटर गरम करके सैंडविच को ग्रिल कर लीजिये और सॉस या चटनी से के साथ सर्व कीजिये।

इसे भी पढ़ें:घर पर ही कई वैरायटी में बना सकती हैं स्वादिष्ट हलवा, जानें रेसिपीज

अंडा सैंडविच

egg sandwich recipes for kids in

सामग्री

उबले अंडे-2, अदरक-1/2 इंच, नमक-स्वादानुसार, नींबू रस-1 चम्मच, ब्रेड-2, पुदीना पत्ता-5 से 6

बनाने का तरीका

  • अंडा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड को रोस्ट करके अलग रख लीजिये।
  • इधर आप अदरक, पुदीना पत्ता, नींबू रस और हल्का नमक डालकर मिक्सर में चटनी तैयार कर लीजिये।
  • इसके बाद अंडा को आप स्लाइस में काटकर ऊपर से नमक छिड़ककर रख लीजिये।
  • अब आप रोस्ट किये हुए ब्रेड पर तैयार चटनी को लगाकर ऊपर से अंडा स्लाइस और इसके ऊपर से ब्रेड को भी रख दीजिये।
  • अब आप इसे नाश्ते के लिए सर्व कीजिये।

इसे भी पढ़ें:Winter special: बच्चे इन शानदार स्नैक्स को करेंगे खूब पसंद, आप भी बनाएं

फ्रूट सैंडविच

fruits sandwich recipes for kids inside

सामग्री

ब्रेड-2, बटर-1 चम्मच, चाट मसाला-1 चम्मच, केला-1, सेब-1, स्ट्रॉबेरी- 2, जैम-2 चम्मच, नमक-स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • फ्रूट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड में बटर लगाकर रोस्ट कर लीजिये।
  • अब आप इस ब्रेड पर सभी फल को छोटा-छोटा काटकर रख दीजिये और फैला लीजिये।
  • इसके बाद ब्रेड के ऊपर चाट मसाला और नमक को डालकर छिड़क दीजिये।
  • इधर आप एक अन्य ब्रेड में जैम को लगाकर ऊपर से रख दीजिये और नाश्ते के लिए सर्व कीजिये।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@vaya.in)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।