सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनीं फ़िल्म ‘नोटबुक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं प्रनूतन एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं। अपनी पहली फिल्म से उन्होंने काफी लोगों का दिल जीता और बहुत ही कम समय में अपने ढेरों फैन्स भी बनाए। अगर आप भी हैं प्रनूतन के फैन तो यह रिपोर्ट आपको उन्हें और अच्छी तरह जानने में मदद करेगी। हमसे खास बातचीत के दौरान प्रनूतन ने हमें अपने फूड लव के बारे में बताया। सुबह उठते ही वो सबसे पहले क्या खाती हैं। जब भी कहीं जाती हैं तो खाने में क्या ऑर्डर करती हैं, और किस चीज के बिना उनका खाना पूरा नहीं होता। आइए जानते हैं यह सब कुछ-
इसे जरूर पढ़ें: ये हैं Mangalorean special फ़ूड जो है कसौटी ज़िन्दगी की फेम शुभावी चोकसी की फेवरेट
प्रनूतन ने कहा दिसम्बर से मैंने चाय छोड़ी है, मैं उसकी एडिक्ट हो गई थी। मुझे लगता है चाय पीने से, उसके दूध से या पता नहीं किस वजह से लेकिन, चाय पीने के बाद मैं थोड़ी लेज़ी हो जाती थी। ज़हीर सेट्स पर बहुत कॉफी पीता था तो मैंने भी पीना शुरू किया। जब से मैंने कॉफी पीनी शुरू की तो मुझे लगा मैं पहले से ज्यादा फ्रेश हो जाती हूं। आलस या नींद नहीं आती यह फ्रेशनेस लोगों को चाय पीकर भी आती है पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।
प्रनूतन ने अपने डेली फूडी रुटीन के बारे में बात करते हुए कहा कि सुबह उठते ही सबसे पहले मैं एक ग्लास गर्म पानी पीती हूं। फिर ब्रेकफास्ट में ऑमलेट और ब्लैक कॉफी पीती हूं। डिनर जल्दी कर लेती हूं पर सोने के पहले अपने विटामिन्स लेना कभी नहीं भूलती।
इसे जरूर पढ़ें: जर्मनी में सीखा क्या है ऑर्गेनिक फूड, जानिये एवलिन शर्मा का डाइट प्लान
प्रनूतन ने कहा कि मुझे खाने का बहुत शौक है पर अच्छी बात है कि मैं मोटी नहीं होती। मुझे राजमा चावल, दही और (चाय जो अब मैं छोड़ चुकी हूं) बहुत पसंद है। दही तो सबके साथ खाती हूं, पोहे, ऑमलेट, मटर आलू चावल... मैं किसी भी चीज के साथ दही खा सकती हूं। इसके बिना मेरा खाना पूरा नहीं होता। मुझे काशीफल, जिसे हम भोपला कहते हैं, उसकी खट्टी मीठी सब्जी भी बहुत पसंद है। मीठे में मीठे चावल बनते हैं शक्कर या गुड़ की चाशनी के, वह मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। दरअसल, देसी और इंडियन खाना मुझे ज्यादा अच्छा लगता है।
प्रनूतन ने बताया कि मैं मुंबई से ही हूं इसलिए मुझे साउथ मुंबई के कई रेस्तरां पता हैं जहां बहुत अच्छे राजमा चावल बनते हैं और मैं हर थोड़े दिनों में वहां जाती हूं। मुझे पिज़्ज़ा भी बहुत पसंद है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।