उत्तर प्रदेश में स्थित रायबरेली का निर्माण 1858 के दौर में अंग्रेजों ने किया था। इस एक बेहद खूबसूरत जगह हैं। ऐसे में अगर आप भी रायबरेली में रहते हैं और चाहते हैं कि रायबरेली के करीब किसी हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करें तो हम आपको बताएंगे कि रायबरेली के करीब किस जगह पर आप इस गर्मी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकती हैं।
रायबरेली से चित्रकूट जाएं
रायबरेली से चित्रकूट जाने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। रायबरेली के करीब सबसे करीब चित्रकूट है जो अपने खूबसूरत पहाड़ों के लिए जाना जाता है। ऐसे में आप इस गर्मी अपने परिवार के साथ कार से ही चित्रकूट पहुंच सकते हैं। रायबरेली से चित्रकूट की दूरी 160 किमी के आसपास हैं। ऐसे में कार या बस की मदद से आप आसानी से यहां आ सकती हैं।
चित्रकूट क्यों हैं खास
गर्मियों के महीने में जहां हर पहाड़ के पेड़- पौधे सूख जाते हैं। वहीं चित्रकूट में एक ऐसा पर्वत है जिसे प्रभु राम ने वरदान दिया है कि कामदगिरि पर्वत के पेड़- पौधे सालों भर हरे हरे दिखाई देंगे। ऐसे में इस गर्मी आप भी चित्रकूट जाकर इस पर्वत के दर्शन कर सकती हैं।
इन जगहों को जरूर करें एक्सपलोर
- हनुमान धारा
- गुप्त गोदावरी
- कालिंजर किला
- रामघाट
- भरत- मिलाप मंदिर
इसे भी पढ़ें-अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास स्थित हैं ये कम बजट वाले होटल, मिलती हैं सभी सुविधाएं
चित्रकूट जाने का सही समय
रायबरेली के गर्मी से अगर आप परेशान है तो आप चित्रकूट गर्मी के दिनों में जा सकती हैं। हालांकि कहा जाता है कि चित्रकूट आप अगस्त से मई तक के महीने मे एक्सप्लोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-राम मंदिर दर्शन के बाद अयोध्या में स्थित इन टॉप ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों