
नोएडा में फूड के शौकीन लोग अच्छी मार्केट के लिए दिल्ली जाते हैं, लेकिन जब आपको अपने शहर में ही एक से एक मार्केट मिल रही है, तो इससे अच्छी और क्या बात होगी। यहां आपको सस्ते में अच्छे और टेस्टी खाना मिलता है। जो लोग खाने को लेकर बेहद एक्सप्लोरिंग नेचर के होते हैं, उन्हें यह मार्केट पसंद आने वाली है। नोएडा में कुछ लोग गिनी-चुनी मार्केट के बारे में ही जानते हैं, इसलिए उन्हें इन मार्केट के बारे में पता नहीं चलता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन मार्केट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
इस मार्केट की सबसे बड़ी खूबी है कि यह हर बजट में फिट हो जाती है। यहां पर 20 रुपए के छोले-कुलचे और समोसे से लेकर 150–200 रुपए तक के पिज्दा, पास्ता और काउंटर-सेटअप कैफे भी हैं। इस क्षेत्र में स्थित कॉलेजों और कंपनियों की वजह से हमेशा भीड़ रहती है, जिससे मार्केट का माहौल हमेशा अच्छा रहता है। यहां फेमस फूड स्पॉट्स में बजट बर्गर पॉइंट्स, साउथ इंडियन डोसा स्टॉल, छोले-भटूरे वाले, तंदूरी मोमोज शॉप्स और अड्डा कैफे जैसी जगहें शामिल हैं।
इसे भी पढे़ं- Best Street Food Noida: स्ट्रीट फूड के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये 3 जगहें, जरूर करें एक्सप्लोर
हाउसिंग सोसाइटीज, साफ-सुथरी सड़कें और शांत माहौल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों के लिए बेस्ट जगह है। यहां का खाना आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन यह खाने का स्वाद आपको पसंद आएगा। शाम होते ही यह मार्केट अपनी असली चमक दिखाने लगती है। सॉफ्ट लाइटिंग, साफ सड़कें और आरामदायक बैठने की जगहों के कारण लोग यहां लोग आते हैं। आसपास की सोसाइटीज के लोग परिवार सहित बाहर निकलते हैं और मार्केट में टहलते हुए कुछ नया ट्राय करते हैं।
ये भी पढ़ें: नोएडा के इन ठिकानों पर मिलता है डिलीशियस काठी रोल, खाते ही बार-बार आने को करेगा दिल
सेक्टर 104 की मार्केट की खासियत है इसका माहौल। यह नोएडा के बाकी कई सेक्टर्स की तरह भीड़भाड़ वाली जगह नहीं है। रात को इस सेक्टर की गलियों में लगने वाली लाइटिंग इसे बिल्कुल किसी मॉडर्न फूड स्ट्रीट की तरह चमका देती है। इस मार्केट की एक और खूबी है, यहांमिलने वाला फूड वेरायटी। इस सेक्टर की फूड लेन फैमिली फ्रेंडली भी है। बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स में आरामदायक बैठने की जगह मिल जाती है, जहां बच्चे भी आसानी से बैठकर खाने का आनंद उठा सकते हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।