शेफ निशा मधुलिका ने इस बीमारी की वजह से शुरू किया था ब्लॉग, आज हैं करोड़ों लोगों की पसंदीदा

खाना बनाने की टिप्स जानने के लिए निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल का नाम जरूर सामने आता है, लेकिन निशा मधुलिका का असल सफर बहुत कठिनाइयों से भरा रहा है। 

nishamadhulika indian famous chef main

अगर आपको खाना बनाना नहीं आता तो आप निशा मधुलिका के पास जाएं और खाना बनाने की टिप्स सीखें। आज ये कहना जितना आसान है उतना ही मुश्किल था निशा मधुलिका का ये सफर। दुनियाभर में करोड़ों लोग आज भले ही निशा मधुलिका की रेसिपी से खाना बनाना सीखते हों लेकिन उन्होंने अपना ये सफर तब शुरू किया जब वो empty nest syndrome नाम की बीमारी से जूझ रही थीं। उनका खाना बनाने का सफर इतना आसन नहीं था क्योंकि मानसिक तनाव ने उन्हें घेर रखा था। चलिए आज जानते हैं निशा मधुलिका के बारे में कुछ बातें।

nishamadhulika indian famous chef inside

Image Courtesy: Youtube.com

साल 2007 में निशा मधुलिका ने अपने घर की रसोई में खाना बनाते बनाते अपने ब्लॉग की शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे यूट्यूब चैनल पर लोगों को खाना बनाना सीखाया और फिर अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की।

आज निशामधुलिका के 4 मिलियन से भी ज्यादा सबस्क्राइबर हैं जो अब तक के कई सेलिब्रिटी शेफ की हिस्ट्री से सबसे ज्यादा हैं।

Thank you so much for the constant support and encouragement. #nishamadhulika #YouTube

A post shared by NishaMadhulika (@nishamadhulika_cooks) onApr 18, 2018 at 3:52am PDT

निशा मधुलिका उत्तरप्रदेश से हैं। उनका जन्म वहीं हुआ उन्होंने वही अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली के एक परिवार में उनकी शादी हो गई। उनके दो बच्चे हैं जो अब बड़े हो चुके हैं और अपने काम में बिज़ी हैं ऐसे में निशा मधुलिका को जब अकेलापन महसूस होना शुरू हुआ तो उन्होंने अपने शौक को इस कदर बढ़ाया कि वो उनका ऐसा बिज़नेस बन गया जिससे अब उन्हें लाखों रुपये का फायदा होने लगा है।

इसे जरूर पढ़ें-इंडिया की 7 वर्ल्ड फेमस वुमन शेफ के बारे में जानिए

घर बैठे काम करना और उससे करोड़ों रुपये कमाने का ये टेलेंट ही है कि निशा मधुलिका अब इतना बड़ा नाम बन चुकी हैं कि वो देश के कई जाने माने मीडिया हाउस के लिए भी ब्लॉग फीचर करती हैं। उनके बारे में भी न्यूज़ पेपर्स फीचर करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चैनल भी उनका इंटरव्यू कर चुका है।

nishamadhulika indian famous chef inside

Image Courtesy: Youtube.com

निशा मधुलिका ने टाटा ट्रस्ट्स इंडिया के प्रोजेक्ट ध्रूव में भी कॉन्ट्रीब्यूट किया इस प्रोजेक्ट का ज़रिए इंटरनेट का कंटेंट के इंडिया के गांवों में घर-घर पहुंचाया गया।

इसे जरूर पढ़ें-मिस्टेक से न डरें- मास्टर शेफ संजीव कपूर भी खाना बनाते समय करते हैं गलतियां

साल 2016 में निशा मधुलिका को Economictimes नें इंडिया के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया। इसके अलावा उन्हें साल 2016 में Vodafone की 'Women of Pure Wonder' नाम की coffee table book में भी फीचर किया गया।

घर पर बैठी एक आम महिला भी अपने टेलेंट से किस तरह बिज़नेस वुमेन बन सकती है ये आप निशा मधुलिका को देखकर समझ ही सकती हैं। तो अब आप अपने हुनर को इसी तरह से नया नाम दें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP