इलेक्ट्रिक केटल की सफाई करते वक्त न करें गलतियां, चलेगी सालों-साल

इलेक्ट्रिक केटल बड़े काम का एप्लायंस है। ठंड के दिनों में तो इसका बड़ा फायदा है। आपको सर्द दिनों में अपनी कंबल से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं। बस टेबल पर पड़ी केटल में पानी भरकर उसे प्लग करें। मगर क्या आप जानते हैं कि इसकी सही ढंग से सफाई करना कितनी जरूरी है। इसे साफ करते हुए आप कोई गलती न करें, इसलिए हम कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।
image

इलेक्ट्रिक केटल बड़े काम का एप्लायंस है। ठंड के दिनों में तो इसका बड़ा फायदा है। आपको सर्द दिनों में अपनी कंबल से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं। बस टेबल पर पड़ी केटल में पानी भरकर उसे प्लग करें। मगर क्या आप जानते हैं कि इसकी सही ढंग से सफाई करना कितनी जरूरी है। इसे साफ करते हुए आप कोई गलती न करें, इसलिए हम कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं।

इलेक्ट्रिक केटल काफी फायदेमंद एप्लायंस है जिसमें आप सिर्फ पानी नहीं उबालते बल्कि चाय, कॉफी, मैगी और अन्य कई चीजें बना लेते हैं। हालांकि, इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए इसका रखरखाव जरूरी है।

इलेक्ट्रिक केटल को साफ करना आसान लग सकता है, लेकिन कुछ आम गलतियां हैं जो लोग अनजाने में कर जाते हैं। गलत तरीके से इसे धोने से केटल को नुकसान पहुंच सकता हैं। आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, उसके बारे में यहां जानें।

1. अब्रेसिव स्क्रबर का इस्तेमाल

sont use abrasive scruber to clean kettle

बहुत से लोग सोचते हैं कि स्टील या अन्य अपघर्षक स्क्रबर का उपयोग करने से सख्त दाग या लाइमस्केल हट जाएगा। हालांकि, ये उपकरण केटल की इंटरनल और एक्सटर्नल बॉडी को खरोंच सकते हैं। अब्रेसिव स्क्रबर इसकी सुरक्षात्मक कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं और जंग का कारण बन सकते हैं। इसकी सफाई के लिए नरम स्पंज या कपड़े का उपयोग करें।

2. लाइमस्केल बिल्ड-अप को अनदेखा करना

लाइमस्केल, हार्ड वॉटर के कारण होने वाला एक सफेद चॉक जैसा जमाव होता है। आपने देखा होगा कि केटल के बॉटम में इसका जमाव हो जाता है। इस बिल्ड-अप को अनदेखा करने से न केवल केटल ठीक से गर्म नहीं हो पाती, बल्कि पानी का स्वाद भी प्रभावित हो सकता है। लाइमस्केल की समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से सिरका, नींबू का रस या बेकिंग सोडा जैसे नेचुरल नुस्खों का उपयोग करके अपनी केटल को साफ करें।

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक केटल में झटपट तैयार हो सकती हैं ये रेसिपीज, आप भी करें ट्राई

3. पूरी केटल को पानी में डुबोना

kettle cleaning tips

इलेक्ट्रिक केटल को पानी से धोया जा सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसे पानी में डूबोने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है। ऐसा करने से बिजली के पुर्जे खराब हो सकते हैं और केटल बेकार हो सकती है। यह कई बार खतरनाक भी हो सकता है। यदि पुर्जे गीले रहे और आप उन्हें प्लग से कनेक्ट करते हैं, तो स्पार्क निकलने का खतरा रह सकता है। हमेशा अंदर और बाहर की सफाई नम कपड़े या स्पंज से करें और बिजली के बेस या पावर कॉर्ड वाले क्षेत्रों में पानी जाने से बचें।

4. डिटर्जेंट से केटल साफ करना

इलेक्ट्रिक केटल की अच्छी तरह से सफाई करने के लिए आपको हार्श केमिकल क्लीनर या डिटर्जेंट का उपयोग करना जरूरी नहीं है। ये रसायन अवशेष छोड़ते हैं, जिससे आपकी हेल्थ सफर कर सकती है। प्रभावी और सुरक्षित सफाई के लिए सिरका, नींबू या बेकिंग सोडा से सफाई कर सकते हैं। ये इंग्रीडिएंट्स सेफ होते हैं और केटल को खराब किए बिना उसकी सफाई करते हैं।

5. बेस और बाहरी हिस्से की सफाई की अनदेखी करना

how to clean electric kettle inside out

केटल का बेस और बाहरी हिस्सा भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि अंदरूनी हिस्सा। इन क्षेत्रों की अनदेखी करने से गंदगी और ग्रीस जमा हो सकता है। समय के साथ यह गंदगी केटल को खाने लगती है और इसकी प्रभावशीलता कम होने लगती है। अंदर से साफ करने के साथ-साथ केटल को बाहर और बेस दोनों तरफ से साफ करें। बाहरी हिस्से को मुलायम, नम कपड़े से साफ करें और केतली में फिर से जोड़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आधार सूखा हो।

6. नियमित रूप से सफाई न करना

कई लोग इलेक्ट्रिक केटल को तभी साफ करते हैं जब उन्हें दाग या चूना दिखाई देता है। हालांकि, अनियमित सफाई से समय के साथ बैक्टीरिया और जमाव हो सकता है। इससे भी केटल खराब हो सकती है।

7. केटल को ढंग से हैंडल न करना

सफाई करते समय, कुछ लोग केटल में पानी या सफाई के घोल को ज्यादा भर देते हैं। इससे रिसाव हो सकता है, जिससे हीटिंग एरिया या बिजली के पुर्जों को नुकसान पहुंच सकता है। सफाई करते समय हमेशा सुनिश्चित करें कि उसमें दिए हैंडल केयर को पढ़ें और तभी उसकी सफाई करें।

इसे भी पढ़ें: Electric Kettle को घर पर साफ करने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

इलेक्ट्रिक केटल को साफ कैसे करें-

tips to clean electric kettle

क्या करें-

केटल को बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका से आधा भर लें।
घोल को उबालें और इसे 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
मिश्रण को फेंक दें और पानी से अच्छी तरह धो लें।
इसी तरह आप इसमें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अपने इलेक्ट्रिक केटल को इस तरह से करें मेनटेन-

चूने के जमने को कम करने के लिए फिल्टर्ड पानी का उपयोग करें।
पानी के जमाव को रोकने के लिए हर उपयोग के बाद केटल को खाली करें।
नमी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए केटल को सूखी जगह पर रखें।

हमें उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP