घर पर बनाएं यह ग्रीन टैबलेट, नहीं पड़ेगी अनाज के कीड़े मारने वाली दवा रखने की जरूरत

How to Prevent Grain Insects Naturally: क्या आपको पता है कि आप घर पर केमिकल फ्री दवा बनाकर अनाज को सुरक्षित रख सकती हैं। इसके लिए केवल आपको नीम की पत्ती और हींग की जरूरत होगी। यहां जानिए इसे बनाने का तरीका-
prevent bugs in grains naturally

Neem Leaves Hacks For Grains: हम सभी लोग बाजार से इकट्ठा राशन खरीद कर लाते हैं और उसे स्टोर करके रखते हैं। फिर चाहे गेहूं हो, चावल हो या दाल और मसाले यह हर एक चीज को खराब कर देते हैं। इस समस्या से अमूमन हर कोई परेशान रहता है। लेकिन अब ऐसे में जो एक आम समस्या आती है वह है घुन या कीड़े का लगना। इससे बचने के लिए अधिकतर लोग बाजार से केमिकल दवाएं खरीद कर लाते हैं ताकि कीड़े अनाज से दूर रहें। इस तरीके से यकीनन घुन दूर रहते हैं। लेकिन अनाज में कई बार केमिकल की बदबू आने लगती है, जो अनाज को धुलने के बाद भी नहीं जाती है। इन दवाओं का इस्तेमाल करने की वजह से न केवल अनाज पर प्रभाव पड़ता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। अब ऐसे में दवाओं से बचने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के घरेलू तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर बिना केमिकल वाली टैबलेट बनाकर अपने राशन को कीड़े से बचा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको हरे रंग की टेबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

नीम की पत्ती से तैयार करें ग्रीन टैबलेट (How To Make Green Tablet For Grains)

Neem Leaves for Grain Storage

कीड़ों को दूर भगाने वाली इस टैबलेट को आप नीम की पत्ती से बनाकर तैयार कर सकती हैं। बता दें कि नीम न केवल कीड़ों को दूर रखने का काम करता है बल्कि अनाज को फ्रेश और स्वाद को भी बनाए रखने में मदद करता है। इस घरेलू टैबलेट को बनाना बेहद ही आसान है। अगर आप लंबे समय तक राशन को सुरक्षित रखना चाहती हैं, नीचे बताए गए प्रोसेस से इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं। जानिए तरीका-

ग्रीन टैबलेट बनाने का तरीका (Green Tablet Making Process)

Green Tablet Making Process
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को तोड़कर उसे धोकर सुखा लें।
  • सुखाने के लिए इन पत्तियों को ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट में 1-2 चम्मच हींग (अनुपात नीम पत्ती के पेस्ट पर निर्भर करता है) मिलाएं।
  • फिर चम्मच की मदद से पेस्ट को अच्छे से मिक्स करते हुए मिश्रण बनाएं।
  • अब पूरे मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं।
  • इसके बाद तैयार गोलियों को धूप में रखकर अच्छे से सुखाएं।
  • ध्यान रखें कि गोलियों में किसी भी प्रकार की नमी न हो।
  • सूखने के बाद आप इन गोलियों को अनाज के डिब्बे में बिना किसी टेंशन में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-अनाज की बोरी में नमक रखने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP