अगर आप फूड लवर हैं, तो यकीनन आपको भारत के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों को जरूर चखना चाहिए। गुजरात या पंजाब जैसे राज्यों के फूड को तो घर-घर में बनाया जाता है, लेकिन तमिलनाडु के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद हर किसी ने नहीं चखा है। अगर चखा भी होगा, तो पारंपरिक तरीके से नहीं चखा होगा।
बता दें तमिलनाडु में व्यंजनों को बहुत ही खास तरीके से बनाया जाता है। फूड में इमली के गूदे से लेकर नारियल से लेकर लाल मिर्च तक, कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिससे स्वाद को बढ़ाया जाता है। साथ ही, यहां पर कई ऐसे पारंपरिक व्यंजन भी हैं, जिन्हें पत्तों पर परोसा जाता है। अगर आप घर पर तमिलनाडु के व्यंजनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
पलाश के पत्ते पर न सिर्फ खाना अच्छा लगता है, बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इन पत्तियों में बायोएक्टिव यौगिक होते हैं, जिनमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि तमिलनाडु में इन पत्तों में खाना सर्व किया जाता है।
इन जरूर पढ़ें- अम्बाडी से बनाएं ये 3 हेल्दी और टेस्टी डिशेज, जानें आसान तरीके से बनने वाली रेसिपीज
जब भोजन परोसने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो पलाश की पत्तियों के फायदे का असर खाने में भी होने लगता है। ऐसे में अगर आप घर पर कुछ भी बना रहे हैं, तो एक बार पलाश के पत्तों का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको मार्केट से पलाश के पत्तों को खरीदना होगा।
अगर आप घर में कोई तमिलनाडु की फेमस डिश बना रहे हैं, तो सर्व करने के लिए तमिल के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। कमल के पत्तों में खाना न सिर्फ स्वादिष्ठ लगता है, बल्कि दिखने में भी स्वादिष्ट लगता है।
बता दें कि कमल के पत्तों की बनावट थोड़ी सपाट होती हैं और लेयर पतली होती है। कमल के पत्ते अपने स्वयं-सफाई गुणों के लिए जाने जाते हैं, जो भोजन को चिपकने से रोकते हैं और खाना पकाने की प्रक्रिया के दौरान उसकी नमी बनाए रखते हैं।
क्या आपको पता है कि अंगूर की बेल के पत्ते का भी इस्तेमाल तमिलनाडु में चावलों की डिशेज परोसने में किया जाता है। अगर आप चाहें तो बिरयानी या पुलाव को सर्व करने के लिए भी इन पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कढ़ी को भी सर्व किया जा सकता है, क्योंकि आजकल मार्केट में पत्तों की कटोरी भी मिलती है।
अंगूर की बेल के पत्ते में खाना न सिर्फ गर्म रहता है, बल्कि अच्छा भी लगता है। मगर इसमें खाना परोसते वक्त पत्तों को अच्छी तरह से चेक कर लें, कि कहीं से पत्ती टूटी हुई तो नहीं हैं। साथ ही, धोना न भूलें, क्योंकि पत्ते बहुत ही जल्दी खराब होने लगती हैं।
इन जरूर पढ़ें- Foods On Leaves: इन पत्तों पर खाना खाना सेहत को कर सकता है बूस्ट
अब बताइए कैसे लगे हमारे हैक्स? अगर इस लेख को लेकर आपके अपने कोई विचार हैं या आप कोई हैक शेयर करना चाहें, तो हमारे आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।