खाने-पीने की चीज में सबसे जरूरी है उसका स्वाद, स्वाद एक ऐसी चीज है, जो एक बार जुबान में चढ़ जाए तो वह आसानी से उतरता नहीं है। स्वाद चाहे अच्छा हो या बुरा हमेशा जहन में तो रह जाता है। गरमा गरम दाल चावल से लेकर चीज बर्स्ट पिज्जा, स्वाद तो स्वाद ही है, जो उसे बार-बार खाने पानी पर मजबूर करता है। हम सभी को चार तरह के खाने के बारे में पता है, खट्टा, मीठा, नमकीन और कड़वा, लेकिन क्या आपको पता है इन चार के अलावा एक और स्वाद है उमामी? चलिए इस लेख में इसके बारे में जानते हैं।
उमामी फ्लेवर एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है "स्वादिष्ट"। यह पाँचवाँ बुनियादी स्वाद है, अन्य चार बुनियादी स्वादों में (मीठा, खट्टा, नमकीन और कड़वा) शामिल है। उमामी स्वाद का अनुभव हमें तब होता है, जब हम ग्लूटामेट्स और कुछ न्यूक्लियोटाइड जैसे कि इनोसिनेट और गुआनिलेट का सेवन करते हैं। ये स्वाद विशेष रूप से मांस, समुद्री भोजन और पकाए गए सब्जियों में होता है।
इसे भी पढ़ें: कैसी गिलकी होती है मीठी और टेस्टी? नहीं पता तो इन टिप्स से करें खरीदारी
उमामी स्वाद के इतिहास की बात करें तो सबसे पहले इसका खोज 1908 में जापानी वैज्ञानिक किकुने इकेडा ने की थी। उन्होंने पाया कि समुद्री काई (कोम्बू) से निकाले गए ग्लूटामिक एसिड का एक विशेष स्वाद होता है, जिसे उन्होंने "उमामी" नाम दिया। उमामी के स्वाद रिसेप्टर्स हमारी जीभ पर मौजूद होते हैं, जो ग्लूटामेट्स और न्यूक्लियोटाइड को पहचानते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन गलतियों के कारण पूरी तरह से बिगड़ जाता है नारियल बर्फी का स्वाद
उमामी फ्लेवर का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में किया जाता है:
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।