शादी ब्याह में तो आप सभी जाते ही होंगे। सभी राज्य और जाति के लोगों की अपनी-अपनी अलग-अलग परंपरा और रीति रिवाज होती है। लोग अपनी-अपनी परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार ही शादी ब्याह में भोजन और पकवान भी बनवाते हैं। ऐसे कई पकवान और व्यंजन हैं जो खास तोर पर शादियों में ही बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही व्यंजन के बारे में बताएंगे जो विशेष रूप से शादियों में बनाई जाती है।
बिहार का लिट्टी-चोखा, दही-चूड़ा और ठेकुआ के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। लेकिन क्या आप हाथी कान पूड़ी के बारे में जानते हैं। नाम सुनकर ही शायद अजीब लग रहा होगा, लेकिन बता दें कि यह बिहार और उत्तरांचल का प्रसिद्ध व्यंजन है, जो कि बिहारी शादियों में भोज के लिए बनाया जाता है। यह हाथी कान पूड़ी बिहार के भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, छपरा, सिवान, गोपालगंज में प्रचलित है या इन क्षेत्रों में खाया जाता है।
हाथी कान पूड़ी कैसे बनाया जाता है
हाथी कान पूड़ी को एक खास तरीके से पकाया जाता है। आटे की नरम और बड़ी लोई को गोल करके हाथ और बेलन की मदद से गोल आकार दिया जाता है। बहुत से लोग इसे हाथों से पीट पीटकर ही बड़े आकार में बेल लेते हैं, तो कुछ लोग इसे बेलन (चौकी बेलन) से बेलकर बड़ा आकार देते हैं फिर तेल में तलकर खाने के लिए परोसते हैं। हाथी कान पूड़ी भोजपुर जिले के गावों में होने वाली शादी और खास अवसर एवं समारोह में जरूर परोसा जाता है। भोज के अवसर पर इस हाथी कान पूड़ी को जरूर परोसा जाता है। बता दें कि बिहार के लिट्टी चोखा, ठेकुआ और दही चूड़ा को जो लोकप्रियता मिली है वो पहचान हाथी कान पुड़ी को नहीं मिल पाई है।
इसे भी पढ़ें: Wedding Foods: कुछ अलग ही फ्लेवर देते हैं कर्नाटक के ये व्यंजन, आप भी मेन्यू में करें शामिल
क्यों कहा गया हाथी कान पूड़ी
बिहार की शादी और समारोह के मुख्य भोजन में से एक हाथी कान पूड़ी का नाम इसके साइड और आकार के कारण पड़ा। दरअसल जहां साधारण पूड़ी एक हथेली भर होती है वहीं यह हाथी कान पूड़ी किसी बड़े परात, सूप और हाथी के कान जितनी बड़ी होती है, इसलिए इस पुड़ी को हाथी कान पूड़ी का नाम दिया गया है। हाथी कान पूड़ी आकार में इतना बड़ा होता है कि इसमें 3-4 छोटी पूड़ियां आराम से आ जाएगी। हाथी कान पूड़ी को कद्दू (खट्टी मीठी कद्दू की कढ़ी), गुड़, हींग और सब्जी के साथ परोसा जाता है और इसे खाने के लिए लौकी का रायता और हरी मिर्च भी परोसा जाता है।
इसे भी पढ़ें: Wedding: छत्तीसगढ़ी शादी में क्या होता है जेवनास, जानें इसके बारे में विस्तार से
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों