रोटी की तरह स्वाद वाले इस ब्रेड फ्रूट के बारे में कितना जानते हैं आप

दुनियाभर में ऐसे कई सारे दुर्लभ और अनोखे फल है, जिसके बारे में सभी को पता नहीं होता है। ऐसे ही एक फल ब्रेड फ्रूट के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। कटहल की तरह दिखने वाले इस फल के कई फायदे हैं।

breadfruit in hindi

दुनिया भर में ऐसे कई तरह के दुर्लभ फल फूल हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है। आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक दुर्लभ फल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हर जगह आपको आसानी से नहीं मिलता है। कटहल की तरह दिखने वाले इस फल को ब्रेड फ्रूट के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर लोग इसे कटहल ही समझते हैं, यह बिल्कुल कटहल की तरह दिखता है लेकिन यह कटहल का फल नहीं है। यह फल हर जगह नहीं मिलता है, आमतौर पर या साउथ पेसिफिक मूल में पाया जाता है। इस फल का स्वाद खाने में ब्रेड की तरह लगता है। यह मोरेसी परिवार का एक ट्रॉपिकल फल है, जो कि साउथ पेसिफिक आइलैंड के क्षेत्र में पाया जाता है। आज के इस लेख में हम रोटी के स्वाद वाले इस ब्रेड फ्रूट के बारे में जानेंगे।

ब्रेड फ्रूट के बारे में

how to cook breadfruit

वैसे तो हमारे पास ऐसे कई सारे सुपर फूड हैं, जो हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है। यह एक स्टार्च युक्त फल है जो कटहल की तरह बड़े पेड़ पर फलता है। इस फल का साइज 4-8 इंच के आसपास होता है और हरे रंग के इस फल बेक करके खाने पर आलू की तरह भी लगता है। इस फल में स्टार्च होने के कारण इसका स्वाद आलू और शकरकंद की तरह लगता है। इस फल का पल्प कस्टर्ड की तरह होता है और स्टार्च कंसिस्टेंसी के कारण इस फल के स्वाद की तुलना आलू और ब्रेड के स्वाद से की जाती था। देखने में यह फल बिल्कुल कटहल की तरह दिखता है, इस फल को खाने से आपका पेट आसानी से भर सकता है। इसलिए इसे आप रोटी-चावल के विकल्प के रूप में भी खा सकते हैं।

ब्रेड फ्रूट के पोषक तत्वों के बारे में

breadfruit nutrition value

इस फल में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, लो फैट और दूसरे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस ब्रेड फ्रूट का वैज्ञानिक नाम आर्टोकार्पस अल्टीलिस है। 100 ग्राम ब्रेड फ्रूट में 25 परसेंट तक आरडीए होता है। यह फल कोलेस्ट्रॉल (कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या करें?) और ग्लूटेन फ्री होता है। इसका फूल अप्रैल-मई में खिलते हैं और उसके फल अगस्त के शुरुआत से लेकर सितंबर अंत तक बाजार में आते हैं। इस फल के वजन की बात करें तो यह आधा किलो से लेकर 6 किलोग्राम के बीच होता है।

इसे भी पढ़ें: हाथ जैसे दिखने वाला यह फल है दुर्लभ, भारत की कुछ ही जगहों में मिलता है खाने को

कैसे खा सकते हैं

bread fruit details in hindi

ब्रेड फ्रूट को आप पकाकर खाने के अलावा इसे उबालकर या भूनकर भी खा सकते हैं। ब्रेड फ्रूट को आप बेक करके ग्लूटेन-फ्री आटे के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप चिप्स या फ्राइज बनाकर इसके अनोखे स्वाद का मजा ले सकते हैं। इसके अंदर का भाग आलू की तरह होता है इसलिए इसे उबालकर, ग्रिल करके या पैन में फ्राई करके खा सकते हैं। इसे सलाद और सूप के रूप में भी खाया-पीया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: भारत में मिलते हैं ये अनोखे फल, आपने चखे क्या?

ये रही ब्रेड फ्रूट से जुड़े जानकारी, आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो। इस लेख को लाइक और शेयर करें, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP