हर दिन पूरे विश्व में कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता ही रहता है। कभी किसी ने विश्व के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ाई कर लिया है, तो कभी किसी ने विश्व में सबसे बड़ा पिज्जा बना अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है। भारत के राज्य केरल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। केरल बेकर्स एसोसिएशन ने लगभग 27,000 किलोग्राम का केक बना के अपने आप को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है।
इसे भी पढ़ें:घर पर आसान तरीके से बनाएं ये रस्क शाही टुकड़ा, लगेगा आपको टेस्टी
केरल बेकर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 1,500 बेकर्स ने भाग लिया और इस केक को बनया। इस केक को बनाने में लगभग बेकर्स को चार घंटे से भी अधिक समय लगा। 27,000 किलोग्राम वजन यह केक लगभग 6.5 किमी लंबा है।
बेकर्स एसोसिएशन के इस सफलता के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सबसे बड़े केक बनाने का रिकॉर्ड इस एसोसिएशन को दिया है। बेकर्स एसोसिएशन के एक अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लीस्ट में शामिल कर लिया है।
New record: Longest cake - 5,300 metres (17,388 ft). Congratulations to Bakers Association Kerala in Thrissur, India 🍰🎉 pic.twitter.com/fakSK3xIMJ
— GuinnessWorldRecords (@GWR) January 15, 2020
केरल बेकर्स एसोसिएशन को इस केक को बनाने के लिए लगभग कई हजार किग्रा शक्कर और आटे का इस्तेमाल किया है जिसके बाद इस केक को बनाने में सफलता पाई है। वही इस कार्यकर्म को देखने के लिए तकरीबन हजारों लोग पहुचे हुए थे। इस इवेंट के बाद हालांकि कई लोगों ने इस केक का टेस्ट भी लिया।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इस उपलब्धि को लेकर गिनीज बुक ने ट्विट किया है। इस ट्विट में कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया गया है। इस ट्विट में आप देख सकते है कि केरल बेकर्स एसोसिएशन को गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करने के उपलक्ष** में प्रमाणपत्र भेट किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:झटपट बनने वाला ओरियो केक, सिर्फ 4 चीज़ों से हो जाएगा बनकर तैयार
And the icing on the cake - a certificate presentation 👏 pic.twitter.com/T9UJZsZdhz
— GuinnessWorldRecords (@GWR) January 15, 2020
वही इसी ट्विट में एक वीडियो भी डाला गया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है की केक कितना लंबा है और इतने बड़े केक को कैसे टेबल पर सजाया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्विट करते हुए लिखा है 'बेकर्स एसोसिएशन केरल इन thrissur आप सभी को मुबारक'।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों