herzindagi
kavita kaushik snacks main

सर्दियों में बदल जाता है कविता कौशिक के स्नैक्स का डिब्बा, ये होता है ख़ास

टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि वो हर दो घंटों में कुछ ना कुछ खाती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-18, 14:11 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और हर किसी ने अपने स्किन का ख़ास ख़याल रखना शुरू कर दिया है। गर्म कपड़ों को वॉर्डरोब में सबसे ऊपर रखा जाने लगा है और खाने में भी गुड़, बाजरा, तिल जैसी हेल्दी और गर्म चीज़ों की शुरुआत हो गई है। ऐसा ही कुछ बदलाव टेलीविज़न एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने स्नैक्स में लाया है।

जी हां, टीवी की चंद्रमुखी चौटाला यानि कविता ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि वो हर दों घंटो में कुछ ना कुछ खाती हैं। स्नैक्स तो हमेशा उनके साथ होते हैं और क्योंकि अब सर्दियां आ गई हैं इसलिए उनके स्नैक्स भी बदल गए हैं जो सर्दियों में बॉडी के लिए बहुत लाभदायक होते हैं, आइए जानते हैं।

Read more: सालों पहले की थी चार धाम की यात्रा, अब भी है ये जगह कविता कौशिक की फेवरेट

kavita kaushik snacks inside

स्नैक्स के डिब्बे में पहले होती थीं ये चीज़ें

कविता ने कहा कि मुझे स्नैक्स बहुत पसंद हैं लेकिन, मुझे अपनी हेल्थ का भी ध्यान रखना है, इसलिए मैं अपने स्नैक्स वाले डब्बों में हमेशा हेल्दी स्नैक्स रखती हूं। मैं इन बातों का ध्यान रखती हूं कि जो भी खाऊं वो फ्राइड ना हो इसलिए बेक्ड चिप्स, बेक्ड कुकीज़ और चिवड़ा मेरे स्नैक्स होते हैं। कभी कुछ टेस्ट बदलना होता है, इसलिए मैं पीनट बटर का Dip भी अपने साथ रखती हूं। बेक्ड कुकीज़ और नाचोज़ वाली चिप्स के साथ यह बहुत अच्छा लगता है और हेल्दी भी होता है।

kavita kaushik snacks inside

सर्दियों में बदल जाते हैं मेरे स्नैक्स

कविता ने आगे बताया कि मैं सर्दियों में अलग तरह के स्नैक्स खाती हूं, गुड़ की कोटिंग किये हुए कुकीज़। लाइट फ्राइड मसाला पीनट्स, ड्राय फ्रूट्स, ड्राय बेरिज़ और तिल के लड्डू जो गुड़ में बने होते हैं, वो भी मेरे स्नैक्स में होते हैं। राजस्थान और गुजरात में तिल-पपड़ी और गजक बहुत अच्छी मिलती है, मेरे पास वो भी होते हैं। मैं जब भी शूटिंग कर रही होती हूं तो ये सारी चीज़ें मेरे साथ होती हैं।

 

Read more: फिट बॉडी के लिए सर्दियों में जरुर खाएं ये खास फूड

kavita kaushik snacks insdie
कविता ने बताया कि सर्दियों में भूख बहुत लगती है इसलिए आपको अपने खाने का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा खाना बुरा नहीं है, मगर हेल्दी चीज़े ही खाएं। परफेक्ट योग और जिमिंग... जो आपको अच्छा लगे, वो सर्दियों में आलस की वजह से छोड़ ना दें... उसे कंटिन्यू रखें। क्योंकि सर्दियों में वेट पुट ऑन होना आसान है मगर, पसीना जल्दी नहीं आता इसलिए वेट लॉस करना मुश्किल हो जाता है। अगर सुबह उठकर आपसे वर्कआउट नहीं हो पा रहा तो शाम को करें मगर इसे स्किप ना करें, यह बहुत ही ज़रूरी है।   

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।