क्या आप जानते हैं Momo का फुल फॉर्म क्या है?

अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो शायद आपको इसके बारे में कुछ बातें जानकर बहुत अच्छा लगेगा।

why does momo is called momo

जब भी कुछ तीखा और चटपटा खाने का मन होता है तो हमेशा मोमोज का नाम ध्यान आता है। ये एक ऐसी डिश है जिसे हम अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर देखने लगे हैं। मतलब अगर कुछ भी समझ ना आ रहा हो कि क्या करें तो मोमोज खा लें, उससे काम बन जाएगा। अधिकतर लोगों को लगता है कि मोमोज सिर्फ एशियाई देशों में ही होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मोमोज खाते समय अगर आपने भी चटकारे लिए हैं तो हो सकता है कि आपको उससे जुड़ी कुछ बातें भी पता हों।

मोमोज भारत में तिब्बत की तरफ से आए हैं और इसे लेकर हम बहुत खुश हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि मोमोज शब्द असल में कहां से आया?

तीखे चटपटे मोमोज की दुनिया से अलग जाकर अब तो मीठे मोमोज ने भी अपनी जगह स्ट्रीट फूड के मार्केट में बना ली है। जब मोमोज हमारी जिंदगी का इतना अहम हिस्सा बन गया है तो क्यों ना हम उसके बारे में कुछ और बातें जान लें।

एक मोमो में होती हैं इतनी कैलोरी-

वैसे, पहला फैक्ट जो हम आपको बता रहे हैं वो कुछ लोगों को तो पसंद आएगा, लेकिन कुछ को निराश कर सकता है। एक मोमो में 35.2 कैलोरी होती है यानी अगर आप बिना सोचे-समझे 7-8 मोमोज खा जाते हैं तो 250-300 कैलोरी तो आपके पेट में जाती ही है। ये स्टीम्ड मोमोज के लिए है और फ्राई में ये आंकड़ा 500 कैलोरीज भी पार कर जाता है।

momo facts in hindi

हर मोमो के शेप का अलग नाम होता है-

मोमोज के कम से कम 8 शेप्स तो प्रचलित हैं और हर शेप का अलग नाम भी होता है। जैसे गुजिया की शक्ल वाले मोमोज का नाम हाफ मून शेप है।

मोमोज से हो सकता है मोटापा-

जिन्हें लगता है कि स्टीम्ड मोमोज ज्यादा खराब नहीं होते हैं उन्हें मैं ये बता दूं कि मोमोज में मोनो-सोडियम-ग्लूटामेट (MSG) नामक पदार्थ होता है जो ना सिर्फ मोटापा बढ़ा सकता है बल्कि हेल्थ इशू जैसे नर्वस डिसऑर्डर, पसीना आने की समस्या, चेस्ट पेन या फिर दिल की धड़कन बढ़ाने का काम कर सकता है।

momos full form and facts

बनाने के तरीके पर निर्भर करता है मोमो का टाइप-

स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज के साथ-साथ एक और टाइप है जिसे लोग अक्सर भूल जाते हैं। ये है पैन-फ्राइड मोमोज। हालांकि, अब अफगानिस्तान के तंदूरी मोमोज भी बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहे हैं। अगर आपको भी मोमोज पसंद हैं तो इसे बनाने के सभी तरीकों के बारे में जानें और फिर हर एक मोमो का स्वाद चखें। कई जगह अब ओपन मोमोज भी बनाए जा रहे हैं जहां आपके सामने फिलिंग्स का ऑप्शन होता है और आप खुद अपना मोमो पाउच डिजाइन कर सकते हैं।

momo name meanings

इसे जरूर पढ़ें-Momos खाने के लिए बाहर जाने की क्या जरूरत है, घर पर ही बनाएं

मोमो के नाम के पीछे भी है एक मतलब और फुल फॉर्म-

मोमो के फुल फॉर्म के पीछे कई भाषाओं का मिश्रण है। दरअसल, ये एक चाइनीज शब्द है पर आया तिब्बत से है। मोमो को तिब्बतियन शब्द मॉग-मॉग (Mog-Mog) से बनाया गया है जिसका मतलब है स्टफ्ड बन। इसलिए मोमो असल में मॉग-मॉग का छोटा फार्म है।

इसी के साथ इसे नेपाली शब्द Mome (मोम) से जोड़कर भी देखा जाता है जिसका अर्थ है भाप में पकाना।

तो ये थे मोमोज के बारे में कुछ फैक्ट्स। अगर आपको इसके बारे में जानकर अच्छा लगा है तो इस स्टोरी को शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/unsplash/ shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP