Janmashtami Travel Plan: जन्माष्टमी इस साल 06 सितंबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर सभी लोग भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं। अगर आप भी बेंगलुरु से है या फिर बेंगलुरु जाने का प्लान कर रही है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप यहां स्थित इस्कॉन मंदिर जा सकती हैं।
यह मंदिर भारत के कर्नाटक राज्य में बैंगलोर के पास राजाजीनगर नामक जगह में स्थित है। बता दें कि इस्कॉन मंदिर भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्थापित हैं। यह एक हिंदू धार्मिक संगठन है। हरे कृष्ण आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है। पूरे विश्व में इस्कॉन की खूबसूरत मंदिर तो आपने देखा ही होगा। हर साल जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में पूजा होती हैं।
इस्कॉन मंदिर की पूजा में हर साल लाखों लोग आते हैं। इस्कॉन मंदिर के भारत में कई अलग- अलग राज्यों में मंदिर है। स्वामी प्रभुपाद ने 1966 के दौरान अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इसकी स्थापना की। खैर अगर आप जन्माष्टमी के दौरान बेंगलुरु के इस्कॉन की दर्शन करने का सोच रहे हैं तो आपको पहले से पास ले लेना चाहिए।
अगर आप बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर जाने का सोच रही है तो आप मेट्रो से भी जा सकती हैं। इसकी निकटतम मेट्रो स्टेशन सैंडल सोप फैक्ट्री स्टेशन (ग्रीन लाइन) है। आप बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर बस की मदद से भी जा सकती है। बस स्टॉप महालक्ष्मी लेआउट एंट्रेंस है जो मंदिर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है।
इसे जरूर पढ़ें : दिल्ली या वृंदावन ही नहीं, भारत की इन जगहों पर भी हैं इस्कॉन मंदिर
आप चाहे तो घर बैठे इस्कॉन मंदिर के लाइव दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही मंदिर के दर्शन इस्कॉन मंदिर के यूट्यूब चैनल पर लाइव होता हैं। मंदिर प्रशासन ने लाइव दर्शन की व्यवस्था की है। सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करते इस्कॉन मंदिर पहुंचते हैं।
इसे जरूर पढ़ें : Janmashtami 2023: वृंदावन जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।