अक्सर घरों में बर्थडे पार्टी, डिनर पार्टी और किटी पार्टी समेत पूजा और अनुष्ठान आयोजित होते ही रहती है। इन सभी चीजों को आयोजित करने में जितना समय जाता है, उससे कई ज्यादा किचन की साफ-सफाई और चिकने एवं तैलीय बर्तनों को रगड़ने में जाता है। किचन की सफाई तो चलो हो भी जाए लेकिन सिंक के ऊपर जो बर्तनों का पहाड़ बना हुआ होता है, उसे देख सर जरूर चकराता है। इन बर्तनों की सफाई, इनके तले में जमी चिकनाई और जिद्दी दाग को हटाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। बहुत से लोग इसे आलस के मारे साधारण तरह से साफ कर देते हैं, जिसके बाद जमी हुई गंदगी अच्छे से साफ नहीं हो पाती है और बाद में गैस की आंच से जल-जलकर और जिद्दी एवं गंदी हो जाती है।
ऐसे चिपचिपे और जिद्दी दाग वाले बर्तन हर किसी के घर में होते हैं। इन बर्तनों को साफ करने के लिए यदि आप साधारण डिश वॉश जेल या बार का उपयोग कर रहे हैं, तो आज हम आपको इन बर्तनों को साफ करने के लिए बढ़िया तरीका बताएंगे। यह तरीका एकदम फ्री है, घर में जिसे आप बेकार समझकर फेंकते हैं, उसी बेकार चीज से आपके बर्तनों की चिकनाई साफ होगी और चमक लौटेगी। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, बर्तनों को साफ करने के इस यूनिक तरीके के बारे में...
चावल के पानी से कैसे करें बर्तनों की सफाई
सामग्री
- चावल का पानी
- स्क्रबर
- डिशवॉश जेल या बार
- नमक
कैसे हटाएं बर्तनों की चिकनाई?
- चावल धोने के बाद चावल के पानी को फेंकने के बजाए टब में स्टोर करें।
- जब बहुत सारा चावल का पानी स्टोर हो जाए, तो उसमें चिपचिपे और ऑयली बर्तनों को भिगोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- आधे घंटे बाद पानी में बर्तनों का चिपचिपापन और तेल अच्छे से छूट जाएगा।
- इसके अलावा जमी हुई गंदगी भी देर तक पानी में भीगने के कारण नरम हो जाएगी, जिसे आप स्क्रबर से आसानी से साफ कर पाएंगे।
- बर्तनों को चावल के पानी से बाहर निकाल लें और उसमें डिश वॉश बार लगाकर रगड़ना शुरू करें।
- गंदगी बहुत ज्यादा जिद्दी हो तो नमक डालकर रगड़ना शुरू करें।
- नमक के दरदरेपन की मदद से चिकनाई और जली हुई गंदगी साफ हो जाएगी।
- अब साफ पानी से धो लें और सूती के कपड़े पोंछ लें।
- आपके बर्तनों की चिकनाई और गंदगी दोनों ही साफ हो जाएगी वो भी बहुत आसानी से।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों