herzindagi
How to remove stains on the fridge

पुराने फ्रिज पर नजर आ रहे हैं दाग और स्क्रैच, नया जैसा बनाने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल

अगर आपके फ्रिज पर स्क्रैच या दाग नजर आ रहे हैं, तो इसके लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है। आप केवल तारपीन तेल की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें इस्तेमाल
Editorial
Updated:- 2025-03-26, 18:57 IST

How To Remove Stains On The Fridge: पुराने फ्रिज की सतह पर समय के साथ दाग और धब्बे लग जाना सामान्य बात है। इतना ही नहीं बल्कि कई बार सामान गिरने या बच्चों नाखून से निशान बना देते हैं, जिससे इस पर स्क्रैच बन जाते हैं। ये दाग समय के साथ बढ़ते जाते हैं और ये न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि फ्रिज की खूबसूरती और चमक भी कम कर देते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोग फ्रीज की चमक वापस पाने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर या पेंट खरीद कर लाते हैं। वहीं अगर फ्रीज पर ज्यादा स्क्रैच होते हैं, तो लोग वॉलपेपर या कोई अन्य जुगाड़ लगाते हैं। अब इन तरीकों को अपनाने में कई बार लोगों को अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप केवल एक तेल का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां, सिर्फ एक तेल।

इस लेख में आज हम आपको तेल वाले इस तरीके के बारे में बताने जा रह हैं, जिससे आप कम पैसे में फ्रिज पर नजर आ रहे हैं दाग और स्क्रैच को खत्म कर सकती हैं।

तारपीन तेल से दाग और स्क्रैच हटाने से पहले जरूर करें यह काम?

How to get stains off of a stainless steel refrigerator

तारपीन से तेल से दाग हटाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप अच्छे वेंटिलेशन वाले स्थान पर काम कर रहे हैं, क्योंकि तारपीन तेल से तेज गंध होती है, जो नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ रबर के दस्ताने पहनें, ताकि तेल त्वचा से संपर्क न करे। अगर संभव हो, तो आंखों की सेफ्टी के लिए गॉगल्स भी पहनें।

इसे भी पढ़ें- दालचीनी से पाएं चकाचक घर, जानें इससे जुड़े कुछ अमेजिंग क्लीनिंग हैक्स

तारपीन तेल से कैसे हटाएं फ्रिज पर लगे दाग?

  • तेल की मदद से स्क्रैच और दाग हटाने के लिए एक साफ कपड़ा या मुलायम स्पंज लें।
  • तारपीन तेल को एक छोटे कंटेनर में थोड़ी सी मात्रा तेल लें।
  • अब कपड़े को तारपीन तेल में डुबोकर निचोड़ लें, ताकि उसमें ज्यादा तेल न हो।
  • इसके बाद धीरे-धीरे फ्रिज के दाग और स्क्रैच वाले हिस्से पर इसे लगाएं।
  • तेल को दाग पर हल्के से रगड़ें, ताकि दाग या ग्रीस निकलने लगे।
  • अगर दाग गहरे हैं, तो थोड़ी देर के लिए तेल को छोड़ने दें, ताकि यह घुसकर दाग को सॉफ्टकर सके।
  • दाग हटने के बाद, एक साफ गीला कपड़ा लें और उस स्थान को अच्छे से पोंछें।
  • तेल की चिकनाहट को हटाने के लिए एक बार फिर से पानी और हल्के डिटर्जेंट से फ्रिज को साफ करें।

फिनिशिंग टच देने के लिए क्या करें?

How to clean stains on the fridge with turpentine oil

फ्रिज पर लगे दाग और स्क्रैच को हटाने के बाद फिनिशिंग टच देने के लिए एक सूखा कपड़ा लें और फ्रिज को अच्छे से पोंछ कर सूखा लें, ताकि कोई भी तेल का निशान न बच जाए। तारपीन तेल का इस्तेमाल केवल स्टील या प्लास्टिक पर करें, जो इस तेल के संपर्क में आ सकती है। अगर फ्रिज की सतह पर पेंट है, तो तारपीन तेल को सावधानी से इस्तेमाल करें, क्योंकि यह पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि दाग बहुत गहरे हैं, तो आपको एक नया पेंट कोट करने की आवश्यकता हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- फ्रिज से आने लगी है गंदी बदबू...Aluminium Foil में लपेटकर रखें ये चीजें, वायरल हैक आएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।