आपके और हमारे किचन में ऐसे कई बर्तन होते हैं जिसमें ज़ंग लग जाते हैं तो उसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है। कई बार ज़ंग इतने जिद्दी होते हैं कि साफ भी नहीं होता है। ऐसे में कई बार बर्तन को किसी कोने में रख देना पड़ता है।
ग्रिल पैन भी हज़ार किचन बर्तनों में से एक है। इसका इस्तेमाल आजकल बहुत किया जाता है। जब ही कुछ ही देर में ब्रेड रोस्ट करना या फिर कोई अन्य स्नैक्स जल्दी बनाना हो तो ग्रिल पैन का ही इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन कई बार तेल, मसाला आदि चीजों के इस्तेमाल से और बाद में अच्छे से सफाई नहीं करने पर ग्रिल पैन में भी ज़ंग लग जाता है। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके ग्रिल पैन में लगे ज़ंग को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।
खाना बनाने या घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि ग्रिल पैन से ज़ंग को हटाने के लिए यह एक बेस्ट उपाय भी हो सकता है। इसके इस्तेमाल से अन्य बर्तन में में लगे ज़ंग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:किचन सिंक में लग रहा है जंग और पड़ रहा है सफेद तो अपनाएं ये ट्रिक
सिरके का कम लेकिन नमक का इस्तेमाल आप हर रोज करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि ग्रिल पैन से ज़ंग को आसानी से हटाने और उसे चमकाने के लिए इन दोनों का साथ में इस्तेमाल करना बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
नींबू का रस और बेकिंग सोडा का मिश्रण भी ग्रिल पैन में लगे ज़ंग को हटाने के लिए एक अन्य बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1-2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद मिश्रण को पैन में लगाने के बाद लगभग 10 मिनट छोड़ दें। 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से स्टेयर ग्रिल में लगे ज़ंग को 5 मिनट में कर सकते हैं साफ
बेकिंग सोडा, सिरका या नींबू के रस के अलावा अन्य कई टिप्स को फॉलो करके आप ज़ंग को हटा सकते हैं। इसके लिए सैंडपेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अमोनिया पाउडर के इस्तेमाल से भी ज़ंग को को आसानी से साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।