गैस स्टोव और टाइल्स पर जम गए हैं तेल और चिकनाई के जिद्दी दाग, इस 10 रुपये की चीज से करें साफ

Kitchen Cleaning Tips: यदि आपके भी गैस स्टोव और टाइल्स और चिकनाई के जिद्दी दाग लग गए हैं और वो हटने का नाम नहीं ले रहे तो आज हम आपको एक ऐसी आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप आयल के दाग का सफाया कर सकती हैं।
remove oil stains from stove

Oil Stains Remove Tricks: किचन घर की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है। जहां पूरे परिवार के लिए सुबह-शाम भोजन बनता है। ऐसे में इस जगह की सफाई भी काफी जरूरी होती है। अन्यथा इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। कहा जाता है जिस बर्तन और जगह पर खाना बनता है वो जगह एकदम साफ होनी चाहिए। गंदगी में बना हुआ भोजन हमारी हेल्थ खराब कर सकता है। ऐसे में किचन में बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं। जिनका हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इसी के चलते उन चीजों की समय पर सफाई करना जरूरी हो जाता है। अन्यथा वो गंदी दिखने लगती है और उस जगह पर खाना पकाने का भी मन नहीं करता है। उन्हीं में से एक गैस स्टोव है। इसी पर हर रोज हम खाना बनाते हैं। जिसके चलते इस पर खाने और तेल की चिकनाई के दाग लगना तो आम बात है।

इसके अलावा किचन में लगे हुए टाइल्स पर भी कुकिंग करते वक्त निकलने वाले धुएं आदि से चिकने और गंदे हो जाते हैं और उनपर तेल के जिद्दी निशान आ जाते हैं। गैस स्टोव और टाइल्स पर तेल के चिकने दाग लगने की समस्या अधिकतर हर किसी के साथ देखने को मिलती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इन्हीं चिकने दाग (Oil Stain) को हटाने की ट्रिक बताने जा रहे हैं। आप इन ऑयली दागों को चाय पत्ती की मदद से साफ कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं इनको साफ करने का तरीका।

चाय पत्ती से साफ करें तेल की चिकनाई के दाग

chai patti

  • इसके लिए आपको सबसे पहले चाय पत्ती को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लेना है।
  • अब चाय पत्ती के पानी छानकर किसी बर्तन में निकाल लें।
  • फिर आप इसमें बेकिंग सोडा और नींबू की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को आप हल्का फिर गर्म कर लें।

how to remove gas stove oil stain

  • फिर आप इसमें कोई भी लोहे का स्क्रबर या स्पॉन्ज डालें।
  • पहले आपको सॉफ्ट स्पॉन्ज की मदद से गैस और टाइल्स पर लगे चिकनाई के जिद्दी दाग पर पोंछना है।
  • इसके बाद आप लोहे के स्क्रबर से उस जगह को रगड़ें।
  • आखिर में कोई सूती कपड़ा लेकर उसको नार्मल पानी में डालें और फिर उससे गैस स्टोव और टाइल्स को साफ करें।

kitchen tiles cleaning tips

  • फिर आप कोई भी कॉटन का सूखा कपड़ा लेकर उससे फिर पोंछ दें।
  • आप देखेंगे आपकी गैस और टाइल्स पर लगे तेल के जिद्दी दाग एकदम साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: टाइल्स की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP