किचन साफ-सुथरा हो तो वहां काम करने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन कई बार खाना बनाते वक्त काउंटर पर गिर जाता है या इसपर गंदगी चिपक जाती है। ऐसे में इसे बार-बार साफ करना पड़ता है, लेकिन कई दफा बदबू साफ करने के बाद भी नहीं जाती। मसालों, तेल, प्याज-लहसुन, दूध या जली हुई चीजों की महक काउंटर पर लंबे समय तक बनी रह सकती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है।
हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं। आप इन टिप्स को किचन काउंटर साफ करके वक्त फॉलो कर सकते हैं। इससे न सिर्फ काउंटर साफ होगा, बल्कि बदबू भी दूर हो सकती है और काउंटर हमेशा फ्रेश रहेगा। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि खाने की बदबू को कैसे दूर किया जा सकता है।
किचन काउंटर पर खाना बनाने के दौरान कई चीजों का इस्तेमाल होता है, जिससे खाने की गंध, तेल, मसाले और नमी जम जाती है। अगर इसे समय पर साफ नहीं किया जाए, तो बदबू आने लगती है।
इसे जरूर पढ़ें- DIY Kitchen Tips: जला हुआ कुकर हो या पतीला मिनटों में होगा साफ, बस आजमाएं ये जादुई ट्रिक
अगर आपके किचन काउंटर से खाने की बदबू आ रही है, तो नींबू, संतरा और मौसमी जैसे खट्टे फलों के छिलके इसमें बहुत मददगार हो सकते हैं। ये नेचुरल तरीके से बदबू हटाते हैं और किचन में ताजगी बनाए रखते हैं।
अगर आपके किचन काउंटर से खाने की गहरी बदबू आ रही है, तो बर्फ और डिशवॉश लिक्विड का आसान और असरदार तरीका अपनाएं। यह न केवल बदबू हटाने में मदद करता है, बल्कि काउंटर से तेल, मसाले और जले हुए दाग भी साफ करता है।
अगर आपके किचन काउंटर पर तेल, मसाले या खाने की बदबू बनी रहती है, तो नारियल तेल और नमक से स्क्रबिंग करें। यह एक नेचुरल और केमिकल-फ्री तरीका है, जो किचन को चमकदार और ताजा बनाए रखता है।
इसे जरूर पढ़ें- किचन की खिड़की के कांच पर जमा हो गई है जिद्दी चिकनाई, इस 10 रुपये की चीज से चुटकियों में करें साफ
इस तरह काउंटर को साफ करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।