Kitchen Hacks: गर्मी की वजह से गोश्त में आने लगती है बदबू तो अपनाएं ये टिप्स

गर्मी की वजह से कई सारी चीजें खराब होने लगती हैं, कुछ चीजें बहुत ही महंगी होती हैं कि फेंकने में दिल दुखता है। इसी में गोश्त भी आता है, जिसमें बहुत जल्द बदबू आने लगती है। ऐसे में अगर चाहें तो हमारे बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

 
how to prevent bad smell from meat

मटन बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

घर में किचन ऐसी जगह है जहां से हर तरह की स्मेल आती है, कभी अच्छी...तो कभी गंदी। गर्मियों में यह परेशानी थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर खाना पकाने की जगह ही साफ नहीं होगी, तो हाइजीन से जुड़ी समस्याएं होने लगेंगी। कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि आपने भले ही कितनी भी सफाई कर ली हो, लेकिन किचन में बहुत ज्यादा स्मेल आती है।

इसकी वजह से किचन में रखा सामान भी खराब हो जाता है, खासकर नॉनवेज में। हालांकि, नॉनवेज में से बदबू आना एक आम बात है, लेकिन अगर इसमें से सड़न आ जाए तो इसे खाया नहीं जा सकता। बदबू आने की सही वजह तो हमें नहीं मालूम होती, लेकिन इस वक्त गर्मी खास वजह हो सकती है।

कुछ ही देर में इसमें से इतनी सड़ी बदबू आने लगती है कि पूछो मत, मजबूरन हमें फेंकना ही पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के इस मौसम में मीट फ्रेश बना रहे, तो हमारे बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आसानी से बदबू को दूर कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

धोने से नहीं आएगी गोश्त में बदबू

How to stop meat from smelling bad

गोश्त जल्दी सड़ने की सबसे बड़ी वजह इसका खून में लथपथ होना है। अगर आप खून को ही साफ कर देंगे, तो काफी हद तक बदबू से बचा जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस खरीद के गोश्त को एक बाउल में निकालकर रख दें।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Tips: बाजार से मीट खरीदते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

फिर हल्के हाथों से गोश्त को साफ करें और फिर पानी निकालकर अच्छी तरह से रख दें। पानी निकालने के बाद गोश्त को सुखाने के लिए रख दें, क्योंकि अगर ऐसे ही गीला रख देंगे तो बदबू ज्यादा जल्दी आएगी। इसलिए इसमें लगी तमाम गंदगी को साफ कर लें और फिर फ्रिज में स्टोर करें।

उबालकर करें इस्तेमाल

अगर आपको डर है कि गोश्त बहुत ही जल्दी खराब हो सकता है, तो इसे उबालना बेस्ट रहेगा। उबालकर रखने से गोश्त में बदबू नहीं आती और यह जल्दी खराब भी नहीं होता। गोश्त हो उबालने के लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस एक कुकर में लगभग 2 से 3 गिलास पानी डालना है।

पानी में नमक डालकर साफ किया हुआ गोश्त डालना होगा। फिर इसे अच्छी तरह से मिलाएं और 1 सीटी लगाएं। सीटी लगाने के बाद गोश्त को ठंडा करें और स्टोर करके रख दें। इसका इस्तेमाल एक दिन बाद तक किया जा सकता है।

पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें

How to stop meat from smelling bad in hindi

इतनी गर्मी पड़ रही है कि फ्रिज में रखने के बाद भी गोश्त खराब हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो इस बार बिना पॉलीथिन के गोश्त के पीस फ्रिज में स्टोर करें। यकीन मानिए आपका गोश्त लंबे समय तक फ्रेश रहेगा और बदबू भी नहीं आएगी।

कई बार पॉलीथिन का मुंह बंद करने से गोश्त के अंदर फ्रिज की कूलिंग नहीं जाती और गोश्त खराब हो जाता है। अगर आप चाहें तो गोश्त को एक प्लेट में करके फ्रीजर में भी स्टोर करके रख सकते हैं।

गोश्त की बदबू कम करने के लिए क्या करें?

How to stop meat from smelling bad in hindi ()

क्या आपको गोश्त पकाने के बाद उसकी बदबू आती है? ऐसे में यह टिप आपके बेहद काम आएगी। सबसे पहले तेल को गर्म करके इसमें प्याज तो हल्का सा भून लें, फिर तेज आंच पर गोश्त को कम से कम 5 मिनट तक भूनें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी और गोश्त बहुत ही स्वादिष्ट बनेगा।

इसे जरूर पढ़ें-मटन बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना

एक महीने तक गोश्त ऐसे करें स्टोर

अगर आप गोश्त एक महीने तक स्टोर करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक मददगार साबित हो सकती है। स्टोर करने से पहले गोश्त का पानी पूरी तरह से सुखाना होगा, ताकि स्मेल ना आए। वरना पानी की वजह से बैक्टीरिया पनपने लग जाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप गोश्त को 10 मिनट तक माइक्रोवेव कर सुखा लें और ठंडा करने के बाद ही फ्रिज में रखें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP