herzindagi
how to pick good sugar apple

स्वादिष्ट और फ्रेश शरीफा खरीदने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप भी स्वादिष्ट और फ्रेश शरीफा खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको इन टिप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-12-28, 16:45 IST

हमारे और आपके शरीर के लिए फल बहुत ही फयांदेमंद होते हैं। इसलिए कई डॉक्टर नियमित समय पर फल खाने की भी सलाह भी देते रहते हैं। सेब, अनार, केला, अंगूर, नाशपाती आदि कई फल हैं जिनका सेवन हम और आप हर रोज करते हैं।

हजारों फल में से शरीफा भी एक स्वादिष्ट और सेहतमंद फल है। कहा जाता है कि इसके सेवन से इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसके अलावा शरीफा आंखों के लिए भी बेस्ट माना जाता है।

लेकिन शरीफा खरीदने में अक्सर लोगों से चुक हो जाती है और हर बार ख़राब शरीफा खरीद लेते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ अमेजिंग टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप स्वादिष्ट और फ्रेश शरीफा आसानी से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

शरीफा के रंग पर ध्यान दें

custard apple buying tips

स्वादिष्ट और फ्रेश शरीफा खरीदने का सबसे आसान और सबसे पहली टिप्स है कि आप उसके रंग में ध्यान दें। पके हुए शरीफा का रंग हल्का हरा होता है। अगर सरीफा अच्छे से नहीं पका हुआ है तो तो गहरे हरे रंग का होता है। कई दुकानदार इन दोनों ही तरह के शरीफा को मिक्स करके बेचते हैं। ऐसे में फ्रेश और स्वादिष्ट शरीफा खरीदने से सबसे पहले इस टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें:क्रिसमस पार्टी में स्वाद का तड़का लगाना है तो बनाएं ये 3 टेस्टी स्नैक्स

शरीफा को काटकर चेक करें

शरीफा ख़राब है, स्वादिष्ट नहीं है या फिर फ्रेश नहीं है। इसे चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है शरीफा के एक हिस्से को फोड़कर या काटकर चेक करें। अगर शरीफा अच्छे से पका हुआ है होगा तो फिर अंदर से हल्का गुलाबी रंग का होता है। अगर अंदर का भाग गुलाबी रंग का नहीं है तो फिर आप बोल सकते हैं शरीफा अच्छे से पका नहीं या ख़राब है।(वैक्स कोटिंग सेब की पहचान कैसे करें?)

शरीफा को सूंघकर चेक करें

custard apple buying tips in hindi

लगभग किसी भी फल को चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है उसे सूंघकर कर चेक करना। एक पका हुआ शरीफा दूर से सुगंध करता है। अगर शरीफा अंदर से ख़राब भी होता है तो शरीफा सुगंध नहीं करता है।

दाग-धब्बे वाला शरीफा खरीदने से बचें

जिस तरह आप किसी अन्य फलों पर मौजूद दाग-डब्बे देखकर अगल कर देते हैं ठीक उसी तरह शरीफा के साथ भी करना चाहिए। अगर शरीफा पर किसी भी तरह का निशान है तो वो अंदर से ख़राब भी हो सकता है। कई बार अंदर से सड़े हुए भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें:तंदूरी रोटी आपकी और हमारी थाली तक कैसे पहुंची? जानें कुछ रोचक तथ्य

शरीफा का वजन चेक करें

how to by good sugar apple

शरीफा ख़राब है या नहीं इसके लिए आप वजन चेक कर सकते हैं। कहा जाता है कि एक पका हुआ शरीफा कच्चे शरीफा के मुकाबले वजन में कम होता है। ऐसे में अगर शरीफा का वजन अधिक है तो अंदर से कच्चा भी हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।